टाइगर श्रॉफ की आने वाली एक्शन फिल्में, एक पर लगा है 250 करोड़ रुपये का दांव
क्या है खबर?
टाइगर श्रॉफ ने भले ही अपनी पहली फिल्म 'हीरोपंति' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत बढ़िया की, लेकिन पिछले कुछ समय से वह एक हिट के लिए तरस रहे हैं।
टाइगर अब तक अपने एक्शन, डांस और स्टाइल से दर्शकों का दिल जीतते आए हैं। हालांकि, उनका अभिनय की परीक्षा में पास होना अभी बाकी है।
बहरहाल, टाइगर आज यानी 2 मार्च को अपना 34वां जन्मदिन मा रहे हैं।
आइए आपको उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में बताते हैं।
#1
'बड़े मियां छोटे मियां'
टाइगर सबसे ज्यादा सुर्खियां फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर बटोर रहे हैं। इस फिल्म में उन्हें पहली बार अक्षय कुमार का साथ मिला है।
अली अब्बास जफर फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं। उधर साउथ के स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म के विलेन हैं। फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
यह फिल्म 9 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।
#2
'बागी 4'
भले ही अभी तक टाइगर की इस फिल्म का आधिकारिक रूप से ऐलान न हुआ हो, लेकिन इसमें उनकी मौजूदगी लगभग पक्की है।
'बागी' फ्रैंचाइजी की पिछली तीनों फिल्मों में टाइगर ही नजर आए हैं और अब 'बागी 4' में भी वह अपने एक्शन का जादू दर्शकों के बीच चलाने वाले हैं।
'बागी' फ्रेंचाइजी की फिल्मों से टाइगर के करियर को रफ्तार मिली। इसकी पिछली फिल्म को छोड़ पहले आईं दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई की थी।
#3
'रैम्बो'
उधर टाइगर की फिल्म 'रैम्बो' ऐलान के बाद से ही सुर्खियों में है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म की घोषणा 2017 में टाइगर के साथ की गई थी। यह सिल्वेस्टर स्टेलोन अभिनीत हॉलीवुड फिल्म का भारतीय रूपांतरण है।
सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म के निर्माता हैं। उन्होंने पिछले दिनों कहा था, "रैम्बो के लिए कुछ रोमांचक योजनाएं हैं। मुझे लगता है कि एक महीने में आप सुनेंगे कि हम 'रैम्बो' के साथ क्या कर रहे हैं। एलान बड़ा होने वाला है।"
#4 और #5
'डेडली' और कबीर खान की फिल्म
टाइगर फिल्म 'डेडली' को लेकर भी चर्चा में हैं। करण जौहर इसके निर्माता हैं। खास बात यह है कि इसमें पहली टाइगर की जोड़ी जाह्नवी कपूर के साथ बन रही है। फिल्म में वरुण धवन खलनायक की भूमिका निभाएंगे। राज मेहता इस फिल्म के निर्देशक हैं।
उधर टाइगर निर्देशक कबीर खान की अगली एक्शन फिल्म में भी दिख सकते हैं। टाइगर के लिए कबीर के जहन में जो भूमिका है, वो उनकी छवि के साथ बिल्कुल सटीक बैठती है।
जानकारी
'सिंघम अगेन'
टाइगर निर्देशक रोहित शेट्टी की सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'सिंघम' की अगली किस्त 'सिंघम अगेन' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। वह इसमें स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारी ACP सत्या का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म से उनका धांसू लुक भी सामने आ चुका है।