उर्फी जावेद की सीरीज 'फॉलो कर लो यार' का ऐलान, अमेजन प्राइम वीडियो से मिलाया हाथ
क्या है खबर?
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री, मॉडल और सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों और अजीबो-गरीब फैशन के चलते चर्चा में रहती हैं।
अब उर्फी OTT की दुनिया में धमाल मचाने जा रही हैं।
उन्होंने अपनी पहली वेब सीरीज 'फॉलो कर लो यार' का ऐलान कर दिया है, जिसके निर्देशन की कमान संदीप कुकरेजा ने संभाली है।
'फॉलो कर लो यार' का प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। फिलहाल सीरीज की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
'फॉलो कर लो यार' में नजर आएंगी उर्फी जावेद
Uorfi Javed is India's biggest viral sensation - where she goes, drama follows! Her fame, like her clothes, are self-made & now she’s taking it to the next level. Get to know the real Uorfi as she ups her game and her fame, while keeping her fully dysfunctional family together. pic.twitter.com/BkkFqVvo0v
— prime video IN (@PrimeVideoIN) March 19, 2024
अमेजन प्राइम वीडियो
इस फिल्म में नजर आएंगे आदर्श गौरव
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी नई फिल्म 'सुपरमैन ऑफ मालेगांव' का ऐलान भी किया है। इसमें आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
रीमा कागती इसका निर्देशन करने वाली हैं तो वहीं फिल्म की कहानी रामी ने वरुण ग्रोवर के साथ मिलकर लिखी है।
इसके अलावा अलाना पांडे ने भी अपनी सीरीज 'द ट्राइब' की घोषणा कर दी है। फिलहाल किसी भी फिल्म या सीरीज की रिलीज तारीख नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पहला पोस्टर
Young, unafraid and chasing an epic dream, The Tribe are a group of Indian influencers who have been set up to crack global fame in... Los Angeles! Are they ambitious or asking for trouble?
— prime video IN (@PrimeVideoIN) March 19, 2024
#TheTribeOnPrime #AreYouReady #PrimeVideoPresents pic.twitter.com/makGsDZaf0