हिंदी सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी से जुड़ीं बातें, जो शायद आप न जानते हों
आज यानी 24 फरवरी ही वो तारीख थी, जब हिंदी सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं। उन्हें गुजरे 6 साल बीत चुके हैं, लेकिन उनकी फिल्में, अदाकारी और गानों के आज भी लोग दीवाने हैं। श्रीदेवी की मौत की खबर ने फिल्म जगत के साथ-साथ दुनियाभर के लोगों को झकझोर कर रख दिया था। आइए जानते हैं अपने अभिनय से पुरुष प्रधान इंडस्ट्री की काया पलटने वाली श्रीदेवी से जुड़ीं कुछ खास बातें।
3 साल की उम्र में मिली पहली फिल्म
श्रीदेवी का असली नाम श्री अम्मा यांगर अयप्पन था। अभिनय उनकी रगों में था। जिस उम्र में बच्चे बोलना सीखते हैं, तब श्रीदेवी घर आए मेहमानों की नकल उतारकर सबका ध्यान खींच लिया करती थीं। 1996 में तमिल भाषा की फिल्म 'कंधन करुनई' बनाई जा रही थी। इस फिल्म में बाल कलाकार की जरूरत पड़ी तो प्रोडक्शन के किसी व्यक्ति ने फिल्मकारों से श्रीदेवी का जिक्र किया। जब श्रीदेवी को यह फिल्म मिली तो उनकी उम्र महज 3 साल थी।
सेट पर पिता भेजते थे टीचर
श्रीदेवी की कम उम्र रही हो, लेकिन उनमें प्रतिभा इतनी थी कि बाल कलाकार के लिए वह हर निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद थीं। यही वजह थी कि वह हर साल 2 से 4 फिल्मों में नजर आती थीं। श्रीदेवी डबल शिफ्ट करती थीं। आधे दिन एक फिल्म की शूटिंग पर जाना होता था। फिर दूसरी फिल्म के लिए निकल पड़ती थीं। व्यस्त शेड्यूल और पढ़ाई का तालमेल मिलाने के लिए उनके पिता सेट पर ही एक टीचर को भेजते थे
16 की उम्र में बॉलीवुड में एंट्री
श्रीदेवी शहर से बाहर शूटिंग करती थीं तो उनकी मां और टीचर दोनों साथ सफर करते थे, लेकिन बढ़ती फिल्मों के साथ एक्टिंग के साथ पढ़ाई का तालमेल बिठाना मुश्किल होने लगा। ऐसे में श्रीदेवी ने एक्टिंग को अहमियत दी और पढ़ाई छोड़ दी। 16 की उम्र में श्रीदेवी ने बॉलीवुड में कदम रखा था।अफसोस कि फिल्म तमिल फिल्मों जितनी कामयाब नहीं हो सकी। 4 साल बाद श्रीदेवी ने हिम्मतवाला से फिर बॉलीवुड में दमदार वापसी की।
आतंकवादी बंद कर देते थे गोलीबारी
1992 में आई श्रीदेवी और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'खुदा गवाह' की शूटिंग अफगानिस्तान के कई हिस्सों में हुई थी। उस समय अफगानिस्तान में जंग का माहौल बना हुआ था। हर तरफ गोलीबारी हो रही थी। खौफ में लोगों ने घरों से निकलना तक बंद कर दिया था, लेकिन फिल्म की शूटिंग देखने के लिए अफगानिस्तान के लोगों की भीड़ जमा हुआ करती थी। कई बार तो श्रीदेवी को देखने के लिए अफगानिस्तान में गोलियां चलनी बंद हो जाती थीं।
शादी के बाद लिया ब्रेक
शादी के बाद श्रीदेवी की फिल्म 'जुदाई' आई, जिसके बाद उन्होंने परिवार के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया। 6 साल बाद उन्होंने टीवी शो मालिनी अय्यर से वापसी की। 15 साल बाद श्रीदेवी ने फिल्म इंग्लिश विंगलिश से बड़े पर्दे पर शानदार वापसी की।