वेब सीरीज 'द एम्पायर' को लेकर विवाद, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #UninstallHotstar
क्या है खबर?
वेब सीरीज 'द एम्पायर' काफी समय से सुर्खियों में है। इसका ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसे लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई थी।
आज यानी 27 अगस्त को जब यह सीरीज रिलीज हो गई है तो इसे दर्शकों की वाहवाही से कहीं ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
साथ ही हॉटस्टार पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। ट्विटर पर #UninstallHotstar टॉप ट्रेंड कर रहा है।
आइए जानते हैं आखिर मामला क्या है।
ऐतराज
लोगों ने बाबर का महिमामंडन करने पर जताई आपत्ति
27 अगस्त को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वेब सीरीज 'द एम्पायर' रिलीज हुई है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। यह सीरीज बाबर की कहानी पर आधारित है।
इसमें दिखाया गया है कि कैसे बाबर ने लोधी साम्राज्य पर हमला किया था।
लोगों का आरोप है इस सीरीज में बाबर का महिमामंडन किया गया है, जबकि उसने लाखों हिन्दुओं को मौत के घाट उतार दिया था और राम जन्मभूमि को तबाह कर दिया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए लोगों के पोस्ट
Everyone is uninstalling hotstar#uninstallhotstar pic.twitter.com/1pTqXltsDC
— kushal Prajapat (@iKushalprajapat) August 27, 2021
नाराजगी
सीरीज को लेकर लोगों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया
रिलीज के बाद से ही ट्विटर पर #UninstallHotstar ट्रेंड कर रहा है। लोग हॉस्टार को अनइंस्टॉल कर रहे हैं और उसका प्रिंटशॉट डाल रहे हैं।
एक यूजर ने हॉटस्टार अनइंस्टॉल करने के बाद लिखा, 'जो प्रभु श्रीराम का नहीं, वो किसी का नहीं।'
एक ने लिखा, 'इसे अनइंस्टॉल करें और इसकी रेटिंग गिराएं ताकि उन्हें पता चले कि नए भारत में क्या दिखाया जाना चाहिए? मैं इसका पुरजोर विरोध कर रहा हूं। उम्मीद है आप भी साथ देंगे।'
जानकारी
जानिए 'द एम्पायर' सीरीज के बारे में
इस सीरीज को मिताक्षरा कुमार ने निर्देशित किया है, जबकि निखिल आडवाणी ने इसके प्रोडक्शन का काम संभाला है। इसमें कुणाल कपूर के साथ डिनो मोरिया, शबाना आजमी, दृष्टि धामी और आदित्य सील अहम भूमिका में हैं।
यह सीरीज मुगल राजा बाबर की कहानी पर आधारित है। बाबर का किरदार कुणाल कपूर ने निभाया है। यह सीरीज एक उपन्यास 'एम्पायर ऑफ द मुगल- रेडर्स फ्रॉम द नॉर्थ' पर आधारित बताई जा रही है। इसके लेखक एलेक्स रदरफोर्ड हैं।
आक्रोश
सोशल मीडिया पर #BoyCottChehre भी ट्रेंड हुआ
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'चेहरे' भी 27 अगस्त को रिलीज हुई है।
इसे भले ही समीक्षकों से अच्छे रिव्यू मिले हैं, लेकिन इसमें रिया चक्रवर्ती को देख लोग भड़क गए। इस वजह से सोशल मीडिया पर यह फिल्म लोगों के निशाने पर आ गई।
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसक ने रिया के कारण सोशल मीडिया पर #BoyCottChehre ट्रेंड करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'सुशांत नहीं तो बॉलीवुड भी नहीं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सुशांत के प्रशंसकों के पोस्ट
In This Film Chehre Rhea Got Project.
— Navya🇮🇳 (1 YEAR WITHOUT SUSHANT💔) (@NavyaMukhi2) August 27, 2021
Don't Forget What This Tai Done With Our @itsSSR #BoycottChehre
SSR EXPOSED BWOOD RHEALITY pic.twitter.com/ZoWsa4PqOO