Page Loader
अभिनेत्री उल्का गुप्ता ने 'खतरों के खिलाड़ी 13' से किया किनारा, जानिए वजह
अभिनेत्री उल्का गुप्ता ने 'खतरों के खिलाड़ी 13' से किया किनारा (तस्वीर: इंस्टा/@ulkagupta)

अभिनेत्री उल्का गुप्ता ने 'खतरों के खिलाड़ी 13' से किया किनारा, जानिए वजह

Apr 10, 2023
12:08 pm

क्या है खबर?

स्टंट पर आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिला है। अब दर्शक इसके नए सीजन यानी 'खतरों के खिलाड़ी 13' का इंतजार कर रहे हैं। शो को लेकर आए दिन अलग-अलग जानकारियां सामने आ रही हैं। कुछ सितारों के नाम कंटेस्टेंट्स सूची में पक्के हैं तो कुछ के ऑफर ठुकराने की बात सामने आई है। अब खबर है कि 'झांसी की रानी' अभिनेत्री उल्का गुप्ता ने 'खतरों के खिलाड़ी 13' से किनारा कर लिया है।

बयान

उल्का ने कही ये बात 

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उल्का ने कहा, "हां, मुझे खतरों के खिलाड़ी 13 का ऑफर मिला था और मैं भी इस शो का हिस्सा बनना चाहती थी, लेकिन व्यस्त शेड्यूल की वजह से मैं ये नहीं कर सकती, लेकिन भविष्य में मैं जरूर इस शो का हिस्सा बनना चाहूंगी। मुझे एक्शन पसंद है। मैं देखना चाहती हूं कि मैं सारे टास्क कर पाऊंगी या नहीं।" उल्का से पहले प्रियंका चाहर चौधरी के शो ठुकराने की खबर सामने आई थी।