अगले साल इस खास मौके पर रिलीज़ होगी विक्की कौशल की 'सरदार उधम सिंह'
इस समय बॉलीवुड में फिल्म निर्माता बायोपिक फिल्म में अपनी रुचि ज्यादा दिखा रहे हैं। एक के बाद एक बायोपिक फिल्में लगातार देखने को मिल रही हैं। खेल से लेकर राजनीति तक, कई रियल लाइफ हीरोज की कहानी बड़े पर्दे पर हम देख चुके हैं। इसी कड़ी में विक्की कौशल एक बायोपिक फिल्म 'सरदार उधम सिंह' में काम कर रहे हैं। इसकी रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी गई है।
अगले साल रिलीज़ होगी फिल्म
कुछ समय पहले फिल्म का पहला लुक पोस्टर ऑउट किया गया था। इसके लुक में फैन्स ने विक्की को काफी पसंद किया था। शूजित सरकार की इस फिल्म में विक्की अब तक के लुक से एकदम अलग नजर आए थे। लुक के बाद से ही फैन्स लगातार इसकी रिलीज़ डेट का इंतजार कर रहे थे। फिल्म के निर्देशक ने इसकी रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। 'सरदार उधम सिंह' अगले साल रिलीज़ होने वाली है।
गांधी जयंती पर रिलीज़ होगी फिल्म- रिपोर्ट
मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में शूजित ने इसकी रिलीज़ डेट कंफर्म कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म गांधी जयंती के मौके पर यानी कि 2 अक्टूबर, 2020 को रिलीज़ होगी। शूजित ने कहा है कि बाकी की शूटिंग जल्दी कर ली जाएगी।
दोस्तों की सलाह मानकर अगले साल रिलीज़ करेंगे फिल्म- शूजित
शूजित ने इंटरव्यू में कहा, "हां हम फिल्म को 2 अक्टूबर, 2020 में रिलीज़ करने वाले हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हमने इस बात का ध्यान रखा कि फिल्म की बची हुई शूटिंग, पोस्ट प्रोड्क्शन और फिल्म को पूरा करने के लिए काफी समय लगेगा। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए मेरे दोस्त और प्रोड्यूसर्स रोनी लाहिरी औऱ शील कुमार ने इसे अगले साल रिलीज़ की सलाह दी है और मैंने भी उनके साथ जाने का निर्णय लिया है।"
इसी साल अक्टूबर में शुरू होगी फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग
बता दें कि फिल्म की शूटिंग इसी साल जनवरी में शुरू हुई थी। इसके पहले शेड्यूल को मई में पूरा कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि अक्टूबर में दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू की जाएगी। दूसरा शेड्यूल यूके, रूस, यूरोप और उत्तर भारत की कुछ जगहों पर शूट किया जाएगा। इसे चार महीने के अंदर शूट कर लिया जाएगा। फिल्म की अधिकांश शूटिंग अगले साल जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी।
फिल्म के पहले लुक में इंटेंस अवतार में दिखे थे विक्की
वहीं, फिल्म के पहले लुक पोस्टर में में विक्की, इंटेस अवतार में दिखे थे। इसमें वह क्लीन सेव में दिखे थे। ऐसे लुक में विक्की पहले कभी नहीं दिखे हैं। इसकी कहानी रितेश शाह और शुभेंदु भट्टाचार्य ने लिखी है।
कौन थे उधम सिंह?
उधम सिंह, गदर पार्टी का हिस्सा थे और उन्होंने अंग्रेजों को उखाड़ फेंकने के लिए विदेशों में भारतीयों को इकट्ठा किया था। भारत लौटने पर उन्हें बिना लाइसेंस के हथियार रखने के लिए अरेस्ट कर लिया गया। जेल से छूटने के बाद वह जर्मनी चले गए और फिर लंदन चले गए। 13 मार्च, 1940 को उन्होंने O'Dwyer को मारा। बाद में उन्हें हत्या का दोषी मानते हुए 31 जुलाई, 1940 में फांसी दी गई थी।
फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में विक्की
15 नवंबर को रिलीज़ होगी विक्की की हॉरर फिल्म
बता दें कि शूजित इसके अलावा 'गुलाबो सिताबो' पर भी काम कर रहे हैं। अगले 14 दिनों में इसकी शूटिंग शुरू कर ली जाएगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना दिखाई देंगे। वहीं विक्की, 'भूत-पार्ट वन' में नजर आने वाले हैं। शशांक खैतान और करण जौहर मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। 'भूत-पार्ट वन' 15 नवंबर, 2019 को रिलीज़ होने वाली है। इसमें विक्की के साथ भूमि पेडनेकर भी दिखाई देंगी।