 
                                                                            टाइगर-ऋतिक की फिल्म के सेट पर दिखे दो 'आतंकवादी', पुलिस आई तो पता चली हकीकत
क्या है खबर?
अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' हाल ही में रिलीज हुई थी। फिलहाल टाइगर, ऋतिक रोशन के साथ अपनी अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसकी शूटिंग मुंबई के वसई इलाके में की जा रही है। फिल्म के लिए भव्य सेट का निर्माण किया गया है। वहीं, शूटिंग के दौरान सेट्स पर एक संदिग्ध गतिविधि का मामला सामने आया, जिसे सबने हैरत में डाल दिया।
शूटिंग
उग्रवादी की ड्रेस में सेट में दिखे थे दो आदमी
दरअसल, सेट पर दो सदस्यों को उग्रवादियों की ड्रेस में सेट के आस-पास टहलते हुए देखा गया था। वे दोनों इधर-उधर टहल रहे थे और सिगरेट खरीद रहे थे। उन दोनों ने हमलावरों की तरह ही कपड़े पहन रखे थे और उन दोनों के चारों ओर एक बुलेट बनियान भी थी। संदिग्ध गतिविधियों का अंदाजा लगने के बाद वहां के स्थानीय लोग घबरा गए और आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया।
तहकीकात
पुलिस ने मौके का लिया जायजा
मानिकपुर पुलिस के सीनियर पुलिस अधिकारी राजेंद्र कांबले और उनकी टीम ने तुरंत घटना का जायजा लिया और दोनों को अपने कब्जे में ले लिया। मामले को गंभीरता से इसलिए लिया गया क्योंकि वसई के पास एक छोटी सी नदी सीधे अरब सागर तक पहुंचती है जहां से कई बार घुसपैठ के मामले सामने आ चुके हैं। गिरफ्त में लिए गए एक शख्स की पहचान बलराम गिनवाला (23 साल) और अरबाज खान (20 साल) के रूप में हुई है।
पुलिस जांच
पुलिस को जांच में पता चला ये
पुलिस को आगे जांच करने पर पता चला कि दोनों कोई अपराधी गतिविधियों में लिप्त ना होकर यशराज फिल्म्स के अभिनेता ही थे। प्रोड्क्शन टीम ने पुलिस को सारे कागजात सौंपे और बताया कि वह उनकी फिल्म के अतिरिक्त कलाकार ही हैं। इसके बावजूद दोनों पर आईपीसी की धारा 188 के तहत लोगों में शांति भंग करने और आकस्मिक भय पैदा करने का मामला दर्ज कर लिया गया है।
फर्ज
लोगों का हमेशा जागरुक रहना जरूरी
ऐसे मौके कई बार देखने को मिले हैं कि कलाकार अपने किरदार में इतना खो जाते हैं कि वास्तविकता का पता लगा पाना मुशिकल हो जाता है। खैर, स्थानीय लोगों ने भी अपना फर्ज बखूबी निभाया और अंदेशा होने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया। ज्यादा इंतजार करने से बेहतर होता है कि तत्काल पुलिस को सूचित किया जाए। पुलिस द्वारा भी सही समय पर मौके पर पहुंचकर मामले को समय पर सुलझा लिया गया।
जानकारी
सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं फिल्म को डायरेक्ट
वहीं, फिल्म की बात करें तो इसमें टाइगर और ऋतिक के अलावा वाणी कपूर भी नजर आने वाली हैं। फिल्म में ऋतिक-टाइगर का एक डांस ऑफ भी दिखाई देने वाला है। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं।