
एल्विश यादव के घर पर गोलीबारी करने वाले 2 शूटर गिरफ्तार, 'भाऊ गैंग' से है संबंध
क्या है खबर?
जाने-माने यूट्यूबर और 'बिग बॉस OTT 2' के विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम वाले घर पर 17 अगस्त की सुबह कुछ अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग ने ली है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बीते दिनों फरीदाबाद पुलिस ने एल्विश के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर इशांत उर्फ इशू गांधी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
गिरफ्तार
पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने 25 अगस्त को एल्विश के घर पर गोलीबारी करने 2 और शूटर को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान गौरव और आदित्य के रूप में हुई है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपी का संबंध हिमांशु भाऊ गैंग से है, जिसे 'भाऊ गैंग' के नाम से जाना जाता है। गौरव और आदित्य को शाहाबाद डेयरी इलाके से एक कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
अन्य आरोपी
बाइक-टैक्सी सेवा से जुड़ा व्यक्ति भी गिरफ्तार
इससे पहले पुलिस ने इस मामले में एक जतिन नाम के आरोपी किया गिरफ्तार किया था, जो 24 साल का है। आरोपी को फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी साजिश रचने और वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल उपलब्ध करवाने में शामिल था। जतिन ने पूछताछ में खुलासा किया कि बीते 2 महीनों से वह गुरुग्राम में बाइक के जरिए ऐप-आधारित सेवा में सवारियों को ले जाने का काम कर रहा था।