'कौन बनेगा करोड़पति 12' में फैला कोरोना, 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में भी कई मिले संक्रमित
क्या है खबर?
कोरोना वायरस ने इस साल की शुरुआत से ही दुनियाभर में अपना खौफ फैला रखा है। लंबे समय तक घरों में बंद रहने के बाद अब लोग इस महामारी के बीच ही अपने कामों पर लौट आए हैं। ऐसे में इससे संक्रमित होने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी है।
अब खबर आई है कि महानायक अमिताभ बच्चन की होस्टिंग वाले सुपरहिट क्विज टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के सेट पर भी कोरोना ने दस्तक दे दी है।
कोरोना वायरस
'कौन बनेगा करोड़पति 12' के सेट पर दो लोगों को हुआ कोरोना
ABP न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के सेट पर दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, फिलहाल इसे लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
सेट पर कम से कम लोगों को उपस्थित रहने की अनुमति है। सभी की सुरक्षा का खास ध्यान भी रखा जा रहा है।
कुछ समय पहले अमिताभ ने भी सेट से कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए बताया था कि काम के दौरान पूरी एहतियात बरती जा रही है।
कोरोना से जंग
कुछ समय पहले ही कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं अमिताभ
गौरतलब है कि बीते 11 जुलाई को महानायक अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनके बाद अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या भी कोरोना से संक्रमित पाए गए। जिसकी वजह से उन्हें इलाज के लिए मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था।
इसके बाद 23 जुलाई को आखिरकार बिग बी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव हो गई और डॉक्टर्स ने उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी।
कोरोना पॉजिटिव
'इंडियाज बेस्ट डांसर' के सेट पर भी पहुंचा कोरोना
दूसरी ओर मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुईस द्वारा जज किए जा रहे रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के सेट पर कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। यहां सात-आठ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कहा जा रहा है कि कोरोना से संक्रमित लोगों में कुछ कोरियोग्राफर और कई क्रू मेंबर्स शामिल है।
ऐसे में सेट पर काम करने वाले सभी लोगों में कोरोना को लेकर एक डर देखने को मिल रहा है।
जानकारी
इन टीवी शोज के सेट पर भी मिला कोरोना वायरस
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब किसी टीवी शो के सेट पर कोरोना वायरस मिला है। हाल ही में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर भी कई कलाकार इस महामारी से संक्रमित पाए गए थे।
इससे पहले 'भाभीजी घर पर हैं', 'कसौटी जिंदगी की', 'एक महानायक डॉ बीआर अम्बेडकर', 'मेरे सांई' के सेट पर भी कोरोना वायरस का कहर देखा जा चुका है। इस कारण कई टीवी शोज की शूटिंग तक रोकनी पड़ गई थी।
आंकड़े
24 घंटे में पहली बार सामने आए 80,000 से ज्यादा नए मामले
कोरोना का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है। देशभर में पिछले 24 घंटे में पहली बार 83,883 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 38,53,406 हो चुकी है। जबकि 67,376 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है।
भारत के सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य महाराष्ट्र की बात करें तो यहां अब तक 8,25,739 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 25,195 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।