Page Loader
बिग बॉस 12 की विजेता दीपिका कक्कड़ को मिली एसिड अटैक की धमकी

बिग बॉस 12 की विजेता दीपिका कक्कड़ को मिली एसिड अटैक की धमकी

Jan 07, 2019
05:35 pm

क्या है खबर?

बिग बॉस 12 की विजेता दीपिका कक्कड़ की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। शो की विजेता बनने के बाद से ही वह ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। ताज़ा मामला ट्रोलिंग का नहीं बल्कि धमकी का है। जानकारी के अनुसार दीपिका कक्कड़ फैन क्लब के ट्विटर हैंडल पर एक यूज़र ने दीपिका पर तेज़ाब फेंकने की धमकी दी है। इसके बाद बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट सुरभि राणा उनके समर्थन में आईं और दोषी को सज़ा देने की माँग की।

धमकी

धमकी देने वाला व्यक्ति हैं श्रीसंत का फैन

जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति ने यह धमकी भरा पोस्ट लिखा है, वह श्रीसंत का फैन है। आपको बता दें कि बिग बॉस 12 में श्रीसंत दूसरे स्थान पर रहे थे, जिससे उनके कई समर्थक नाराज़ हो गए थे। दीपिका के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए यूज़र ने लिखा, 'मैं मुंबई में हूँ, अगर तू मुझे दिख जाए तो तुझे एसिड फेंक कर मारूँगा।' इसके बाद टीवी जगत के कई सितारे दीपिका के समर्थन में आए।

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर यूज़र ने अभद्रता के साथ दी एसिड अटैक की धमकी

ट्वीट

धमकी देने वाले यूज़र ने बदल दिया अपना नाम और पहचान

जिस फैन पेज पर यह ट्वीट आया है, उस पेज के एडमिन ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट की इमेज को शेयर करने की माँग की है, ताकि जल्द से जल्द उस व्यक्ति को पकड़ा जा सके। बाद में एक अन्य यूज़र ने बताया कि धमकी देने वाले यूज़र ने ट्विटर पर अपना नाम और पहचान बदल दी है। दीपिका कक्कड़ फ़ैन क्लब के ट्विटर हैंडल पर धमकी भरे पोस्ट के आने के बाद लोग काफ़ी नाराज़ हैं।

ट्विटर पोस्ट

मुंबई पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट का अनुरोध

इंटरव्यू

ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए- सुरभि

सुरभि ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा, "हम सभी का कोई न कोई फ़ेवरेट होता है, लेकिन हमें फ़ाइनल वोट काउंट का फ़ैसला मानना चाहिए। यह एक खेल है और इसमें विजेता सबसे ज़्यादा वोटों के आधार पर चुना जाता है।" उन्होंने आगे कहा, "इसमें किसी तरह की दुविधा या नाराज़गी नहीं होनी चाहिए। जिसने भी धमकी दी है, वह पागल है। पुलिस को तुरंत उसके ख़िलाफ़ एक्शन लेना चाहिए और उसे कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।"