ट्विंकल खन्ना ने किया था दाऊद इब्राहिम की पार्टी में डांस? 14 साल बाद तोड़ी चुप्पी
क्या है खबर?
ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियों में शुमार हैं। अब भले ही उन्होंने अभिनय जगत से दूरी बना ली हो, लेकिन एक समय ऐसा था, जब वह फिल्मी दुनिया में सक्रिय थीं।
हालांकि, ट्विंकल अब भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। फिर चाहे वजह उनकी पढ़ाई हो या फिर किताबें, उनके बारे में खबरें आती रहती हैं।
अब ट्विंकल ने उस दौर को याद किया, जब अफवाह उड़ी थी कि उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पार्टी में डांस किया।
मामला
पहले जान लीजिए क्या था मामला
मीडिया में बॉलीवुड के दाऊद से कनेक्शन को लेकर खबरें आती रही हैं। यहां तक कि यह भी कहा जाता था कि गैंगस्टर की पार्टियों में कुछ सितारे डांस भी किया करते थे। डॉन के लिए डांस करते कुछ सितारों के वीडियो भी सामने आए थे।
इन सबके बीच साल 2010 में ट्विंकल के भी पार्टी में डांस करने की अफवाह उड़ी थी। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था अभिनेत्री ने उसके लिए डांस किया था।
जिक्र
मीडिया को ट्विंकल ने बताया बनावटी
अब इन अफवाहों के तकरीबन 14 साल बाद ट्विंकल ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए लिखे गए अपने कॉलम में इन पुराने आरोपों के बारे में बात की।
ट्विंकल ने कॉलम में मीडिया को बनावटी बताया और लिखा, 'हम पहले से ही मीडिया में ऐसी खबरें देखते आ रहे हैं, जिन्में हेर-फेर की जाती है। इसमें कोरोना वायरस से फैलने की गलत जानकारी से लेकर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में फोगाट बहनों के मुस्कुराने की फर्जी खबरें तक शामिल हैं।'
चुप्पी
डांस का मजाक उड़ाकर किया खबरों का खंडन
ट्विंकल ने अपने डांस का मजाक उड़ाते हुए इन खबरों को झूठा बताया।
उन्होंने लिखा, 'मैंने न्यूज चैनल की हेडलाइन पर अपना नाम भी देखा है, जिसमें लिखा था कि मैंने दाऊद के लिए डांस किया था। बता दूं कि मेरे बच्चे भी यह सोचते हैं कि मेरा डांस WWF मैच देखने के समान है। ऐसे में उन्हें पता होना चाहिए था कि दाऊद ने मुझसे अच्छे कलाकारों को चुना होगा, लेकिन फर्जी खबरों की दुनिया ऐसी ही है।'
खारिज
अक्षय भी खबरों को बता चुके हैं झूठा
अक्षय कुमार ने 2010 में इन खबरों को झूठा बताया था और कहा था, "वो खबर एक ही दिन आई और बंद हो गई, ना मेरे घर पर कोई CBI आई, ना कोई पुलिस आई और ना ही कोई हवलदार आया। अगर इसमें कोई सच्चाई होती तो कोई ना कोई घर आ ही जाता।"
वह आगे बोले थे, "इस तरह की खबरें आती रहती हैं और कभी-कभार इससे मुश्किलें भी पैदा होती हैं, लेकिन धीरे-धीरे इसकी आदत हो जाती है।"
करियर
शादी के बाद छोड़ दी थीं फिल्में
ट्विंकल, राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं। उन्होंने 1995 में 'बरसात' से बॉलीवुड में कदम रखा था।
'मेला' में रूपा का किरदार निभाकर वह छा गई थीं। फिल्म 'जान', 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' और 'बादशाह' जैसी फिल्मों में भी वह नजर आई थीं। अपने लेखन और अभिनय के लिए वह कई पुरस्कार भी जीत चुकी हैं।
ट्विंकल ने 2001 में अक्षय से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं। बता दें, शादी के बाद उन्होंने फिल्में छोड़ दी थीं।