अपने जन्मदिन पर पति अक्षय कुमार को किस करती नजर आईं ट्विंकल खन्ना, वीडियो वायरल
ट्विंकल खन्ना 29 दिसंबर को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर दुनियाभर में मौजूद अभिनेत्री के प्रशंसक उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। अब इस बीच ट्विंकल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में ट्विंकल अपने पति और अभिनेता अक्षय कुमार के साथ स्विमिंग करती नजर आ रही हैं। स्नॉर्कलिंग के दौरान ट्विंकल ने अक्षय को किस भी किया।
जिंदगी में रोमांच कभी खत्म न हो- ट्विंकल
ट्विंकल ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अपने 50वें जन्मदिन पर, जब मैं अपनी आस-पास की दुनिया और अपने परिवार को देखती हूं तो मेरी आंखें और दिल अभी भी आश्चर्य से भर जाती हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'लोग महान दार्शनिकों का हवाला दे सकते हैं, लेकिन मैं फाइंडिंग निमो की डोरी को मानती हूं। चाहे जीवन कुछ भी लाए, वह कहती है, 'बस तैरते रहो।' रोमांच कभी खत्म न हो।'