दृष्टि धामी से लेकर शहीर शेख तक, बड़ी-बड़ी फिल्मों को ठुकरा चुके हैं ये टीवी सितारे
क्या है खबर?
छोटा पर्दे भी अब बड़े पर्दे की तरह बड़ा और बेहतरीन होता जा रहा है। ऐसे में टीवी सितारों की प्रसिद्धि में भी इजाफा हुआ है। आलम यह है कि टीवी सितारे अब बॉलीवुड में अपने पैर पसार रहे हैं।
जहां कई सितारे फिल्मों में काम कर रहे हैं, वहीं कुछ टीवी सितारे ऐसे भी हैं, जो बड़े बजट की फिल्मों का ऑफर ठुकरा चुके हैं।
अगर यकीन नहीं हो रहा है तो चलिए नजर डालते हमारी इस सूची पर।
#1 और #2
पार्थ समथान और दीपिका कक्कड़
टीवी पर खास पहचान रखने वाले पार्थ समथान का नाम हर लड़की की जुबान पर होता है। पूरे देश में उनकी लगड़ी फैन फॉलोइंग है। 'कसौटी जिंदगी की 2' और 'कैसी है यारियां' जैसे सीरियल में काम कर चुके पार्थ को फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने फिल्म ठुकरा दी थी।
'ससुराल सिमर का' से घर-घर में प्रसिद्ध हईं दीपिका कक्कड़ को कई फिल्में के प्रस्ताव मिले थे। हालांकि, उन्होंने बोल्ड सीन्स की वजह से फिल्में नहीं की।
#3 और #4
दृष्टि धामी और शहीर शेख
छोटे पर्दे की 'मधुबाला' के नाम से मशहूर दृष्टि धामी की खूबसूरती की हर कोई तारीफ करता है। कई सीरियल में नजर आ चुकीं दृष्टि को अजय देवगन की 'सिंघम रिटर्न्स' ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया था।
टीवी के प्रसिद्ध अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार शहीर शेख को कई फिल्मों के ऑफर मिले हैं। हालांकि, उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें छोटे रोल मिल रहे थे इसलिए उन्होंने टीवी सीरियल करने का फैसला किया।
#5 और #6
सुरभि चंदना और अंकिता लोखंडे
सुरभि चंदना को टीवी पर हिट सीरियल देने के लिए पहचाना जाता है। उन्होंने 'इश्कबाज' और 'शेरदिल शेरगिल' जैसे सीरियल में नजर आईं सुरभि को कई बड़ी फिल्मों में रोल मिल चुके है, लेकिन उन्होंने टीवी में ही करियर बनाने का फैसला किया।
'मणिकर्णिका' और 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में नजर आ चुकीं अंकिता लोखंडे को शाहरुख खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' और रणवीर सिंह की 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों के ऑफर मिले थे, जो उन्होंने ठुकरा दिए थे।
#7 और #8
करण टैकर और ऐश्वर्या सखूजा
टीवी सीरियल और वेब सीरीज में नजर आ चुके करण टैकर का नाम भी इस सूची में शामिल है। करण को करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में भी रोल ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया था।
'सास बिना ससुराल' में काम कर चुकीं ऐश्वर्या सखूजा ने 'चक दे इंडिया' के लिए ऑडिशन दिया था। हालांकि, इसके बाद ऐश्वर्या ने तय किया कि वो फिल्मों की ओर नहीं जाएंगी।