रुपाली गांगुली ही नहीं, अभिनय के साथ ही पढ़ाई-लिखाई में भी अव्वल हैं ये टीवी सितारे
क्या है खबर?
छोटे पर्दे के कलाकार हों या बड़े पर्दे के सभी के अभिनय से डांस तक की चर्चा तो हर कोई करना पसंद करता है, लेकिन इन सभी की पढ़ाई-लिखाई के बारे में कम बात की जाती है।
यह तो अमूमन सभी जानते हैं कि बॉलीवुड में बहुत से ऐसा सितारे हैं, जो पढ़ाई में भी बहुत से लोगों को मात देते हैं। आज हम आपको टीवी के सबसे पढ़े-लिखे कलाकारों के बारे में बताएंगे।
चलिए जानते हैं उनके बारे में।
#1 और #2
रुपाली गांगुली और रिद्धिमा पंडित
स्टार प्लस के शो 'अनुपमा' में मुख्य किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुई अभिनेत्री रुपाली गांगुली अभिनय में ही नहीं, बल्कि पढ़ाई में भी अव्वल रही हैं। अभिनेत्री ने स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद होटल मैनेजमेंट में ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की है।
रिद्धिमा पंडित दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। वह 'बहु हमारी रजनीकांत' में नजर आ चुकी हैं। रिद्धिमा को पढ़ाई-लिखाई का खूब शौक है। उन्होंने सोशोलॉजी में मास्टर और इवेंट मैनेजमेंट में पोस्ट-ग्रैजुएशन की है।
#3 और #4
नकुल मेहता और तेजस्वी प्रकाश
'इश्कबाज' और 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' से घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता नकुल मेहता का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। पिछले दिनों 'एनिमल' के अंग्रेजी संस्करण में रणबीर कपूर की आवाज बनने के लिए सुर्खियों में रहे अभिनेता ने कॉमर्स में मास्टर डिग्री हासिल कर रखी है।
अपनी खूबसूरती के लिए चर्चित 'बिग बॉस 15' विजेता अभिनत्री तेजस्वी प्रकाश इंजीनियर हैं। दरअसल, अभिनेत्री ने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन की है।
#5 और #6
गौरव खन्ना और दीपिका सिंह
'अनुपमा' में अनुज का किरदार निभाने वाले जाने-माने टीवी अभिनेता गौरव खन्ना भी पढ़ाई-लिखाई में किसी से पीछे नहीं हैं। अभिनेता ने MBA की डिग्री हासिल की है। इसके साथ ही वह एक IT कंपनी में काम भी कर चुके हैं।
स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'दीया और बाती हम' में IPS संध्या राठी का किरदार निभाने वाली दीपिका सिंह असल जिंदगी में भी खूब पढ़ी-लिखी हैं। अभिनेत्री ने मार्केटिंग स्पेशलाइजेशन के साथ MBA किया है।
#7 और #8
पार्थ समथान और करण ग्रोवर
'कसौटी जिंदगी की 2' और 'कैसी ये यारियां' जैसे सीरियल से दर्शकों के बीच पहचान बनाने वाले पार्थ समथान अगर अभिनेता ना होते तो आर्किटेक्ट होते। दरअसल, पार्थ ने आर्किटेक्ट में ग्रेजुएशन किया है।
टीवी के मशहूर अभिनेता करण ग्रोवर को दर्शक 'बहु हमारी रजनीकांत' समेत कई सीरियल में उनके शानदार अभिनय के लिए याद करते हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई भी याद रखने लायक है। दरअसल, अभिनेता ने IIT बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।
#9 और #10
सुरभि चंदना और सुरभि ज्योति
'इश्कबाज' और 'नागिन' जैसे सीरियल में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकीं सुरभि चंदना इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। पढ़ाई की बात करें तो अभिनेत्री ने भी मार्केटिंग स्पेशलाइजेशन के साथ MBA किया है।
सुरभि ज्योति की खूबसूरती दर्शकों के बीच चर्चा का विषय रहती है। हालांकि, वह पढ़ाई में भी शानदार रही हैं। सुरभि ने इंग्लिश लिटरेचर में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की है।