
छोटे पर्दे की इन अभिनेत्रियों के लिए मुश्किल बना था सांवला रंग, फिर भी कमाया नाम
क्या है खबर?
सिनेमा जगत में किसी भी अभिनेत्री के हिट होने के कुछ मानक हैं, जिनमें दर्शक उन्हें देखना चाहते हैं। इनमें से एक गोरा रंग भी माना जाता है।
हालांकि, अब काफी बदलाव हुआ है, लेकिन आज भी कुछ अभिनेत्रियां सांवले रंग के कारण रिजेक्शन और आलोचनाओं का सामना करती हैं।
आज हम आपको ऐसी ही टीवी अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने सांवले रंग के कारण रिजेक्शन झेला, लेकिन अपने कौशल के दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई।
#1 और #2
सुंबुल तौकीर खान और निया शर्मा
'इमली' से घर-घर में पहचान बनाने वाली सुम्बुल तौकीर खान की प्रसिद्धि में 'बिग बॉस 16' में आने के बाद काफी इजाफा हुआ है। लोगों ने उन्हें जमकर प्यार दिया, लेकिन एक समय ऐसा था जब अभिनेत्री को सांवले रंग के कारण रिजेक्ट किया गया था।
निया शर्मा को भी कई बार सांवले रंग की वजह से रिजेक्शन झेलना पड़ा है। हालांकि, 'एक हजारों में मेरी बहना है' से वह सभी के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही थीं।
#3 और #4
हिना खान और पारुल चौहान
हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से लेकर बॉलीवुड तक का लंबा सफर तय किया है। वह आज बेशक टीवी की बड़ी अभिनेत्रियों में गिनी जाती हों, लेकिन शुरुआत में उन्हें अपनी सांवली सूरत के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने खुद कबूल किया था कि एक प्रोजेक्ट से उन्हें उनकी रंगत के कारण निकाला गया था।
'बिदाई' जैसे हिट सीरियल में काम कर चुकीं पारुल चौहान का नाम भी इस सूची में शुमार है।
#5 और #6
उल्का गुप्ता और कश्मीरा शाह
'झांसी की रानी' और 'बन्नी चाउ होम डिलीवरी' जैसे सीरियल में काम कर चुकीं उल्का गुप्ता ने खुद स्वीकार किया था उनके साथ रंग की वजह से भेदभाव हो चुका है। उन्होंने बताया था कि कास्टिंग एजेंट के ऑफिस के बाहर बोर्ड लगा होता था कि सिर्फ गोरे बच्चे ही चाहिए।
कृष्णा अभिषेक की पत्नी और अभिनेत्री कश्मीरा शाह को भी अपनी सांवली सूरत के चलते कई बार रिजेक्ट किया गया था। हालांकि, वह अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं।
#7 और #8
मिताली नाग और राजश्री ठाकुर
'अफसर बिटिया' में काम कर चुकी अभिनेत्री मिताली नाग ने भी अपने सांवले रंग की वजह से कई बार रिजेक्शन झेलने के बाद इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। अभिनेत्री ने कबूल किया था कि उन्हें काफी समय तक उनके रंग के कारण काम नहीं मिला था।
'सात फेरे' जैसे सीरियल में सांवली लड़की का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली राजश्री ठाकुर को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।