राहुल गांधी को मिला 'भाबीजी' का साथ, शिल्पा शिंदे की राजनीति में एंट्री

टेलीविज़न जगत के पॉपुलर कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर देशभर में मशहूर हुई अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने राजनीति में अपनी नई पारी शुरू कर दी है। मंगलवार को मुंबई में एक समारोह में शिल्पा ने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर ली है। मुंबई कांग्रेस समिति के अध्यक्ष संजय निरुपम और पार्टी के नेता चरण सिंह की मौजूदगी में शिल्पा कांग्रेस में शामिल हुईं।
Mumbai: TV actress Shilpa Shinde joins Congress in presence of Sanjay Nirupam, President of Mumbai Congress Committee and party leader Charan Singh Sapra. pic.twitter.com/cBO5q6fTl6
— ANI (@ANI) February 5, 2019
साल 1999 में शिल्पा ने टेलीविज़न की दुनिया में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें बड़ी पहचान 'भाबीजी घर पर हैं' से मिली। सीरियल और चैनल के प्रोड्यूसर के साथ अनबन के चलते शिल्पा को ये सीरियल छोड़ना पड़ा था। उसके बाद शो में शुभांगी अत्रे ने उन्हें रिप्लेस किया था। शिल्पा, रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' की विजेता भी रह चुकी हैं। बिग बॉस के होस्ट सलमान ने शिल्पा का खूब सपोर्ट किया था।
बता दें कि शिल्पा शिंदे का जन्म 28 अगस्त, 1977 को महाराष्ट्र के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। शिल्पा के पिता भी राजनीति में सक्रिय रहकर कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर चुके हैं।
2014 लोकसभा चुनावों की बात करें तो कांग्रेस ने महाराष्ट्र में 48 में से सिर्फ दो सीटें ही जीती थीं। खबरों के मुताबिक, 2019 लोकसभा चुनावों में कांग्रेस, शरद पवार की नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है। मीडिया से बातचीत में NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि 48 में से दोनों पार्टियां (कांग्रेस और NCP) 20-20 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि बाकी की आठ सीटों पर अन्य गठबंधन पार्टियों को मौका दिया जाएगा।