अभिनेत्री डॉली सोही का निधन, 1 दिन पहले हुई थी बहन और एक्ट्रेस अमनदीप की मौत
टीवी जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, 'झनक' और 'परिणीति' जैसे टीवी धारावाहिकों से दर्शकों का दिल जीत चुकीं टीवी अभिनेत्री डोली सोही नहीं रहीं। वह काफी समय से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं और दुर्भाग्यवश 8 मार्च की सुबह वह हमेशा-हमेशा के लिए यह दुनिया छोड़कर चली गईं। हैरानी की बात यह भी है कि बहन अमनदीप की मौत के अगले ही दिन उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
साथ में होगा दोनों बहनों का संस्कार
डॉली सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं, जबकि अमनदीप की पीलिया से जूझने के बाद मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों बहनों का 8 मार्च काे साथ में अंतिम संस्कार होगा। ईटाइम्स के मुताबिक, डॉली के परिवार ने कहा, "हमारी प्यारी डॉली आज सुबह-सुबह अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हो गई है। हम सदमे में हैं।" इससे पहले अभिनेत्री के भाई मनु ने उनकी बहन और टीवी अभिनेत्री अमनदीप के निधन की पुष्टि की थी।
डॉली ने की थी अपने प्रशंसकों से ये अपील
बता दें कि डॉली की तबीयत पिछले समय से काफी खराब थी। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। वह मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हुई थीं। पिछले साल नवंबर में उन्हें सर्वाइकल कैंसर का पता चला था। उन्होंने प्रशंसकों से उनके लिए प्रार्थना करने की अपील भी की थी। डॉली ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, 'प्रार्थनाएं, दुनिया का सबसे बड़ा वायरलेस कनेक्शन.. चमत्कार की तरह काम करता है। मुझे आपकी प्रार्थनाओं की जरूरत है।'
बेटी को बड़ी हिम्मत जुटाकर बताई थी बात
डॉली ने बताया था कि कैसे उन्होंने अपनी बेटी को यह खबर बताई थी। उन्होंने कहा था, '"मेरी बेटी से इस बारे में बात करना बहुत मुश्किल था। वह सिर्फ 14 साल की है। मुझे पता चला तो मैंने उसे धीरे-धीरे बताना शुरू कर दिया और उससे कहा कि मम्मी जल्द ठीक हो जाएंगी। बाद में मैंने उसे अपनी बीमारी बताई तो समझाया कि इसका इलाज संभव है और मैं ठीक हो जाऊंगी। धीरे-धीरे उसने उसे यह सामान्य लगने लगा।"
कई लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों का हिस्सा रहीं डॉली
डॉली अपने लगभग 2 दशक के करियर में 'कलश' और 'हिटलर दीदी' जैसे कई चर्चित टीवी शो का हिस्सा रही हैं। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से उन्हें शो 'झनक' छोड़ना पड़ा, क्योंकि कीमोथेरेपी लेने के बाद वह लंबे समय तक शूटिंग नहीं कर सकती थीं। उनकी निजी जिंदगी पर बात करें तो अभिनेत्री की शादी कनाडा स्थित NRI अवनीत धनोवा से हुई थी। हालांकि, जब वह मां बनीं तो उनके बीच तनाव होने लगा। डॉली की एक बेटी है।
पीलिया के बाद फेल हुई अमनदीप की किडनी
उधर अमनदीप की पीलिया की वजह से समस्याएं और बढ़ गईं। उनकी किडनी फेल हो गई और आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया। अमनदीप 'बद्तमीज दिल' से लेकर 'रामायण' तक कई मशहूर टीवी धारावाहिकों में दिखीं। रामायण में उन्होंने 'मंदोदरी' का किरदार निभाया था।