LOADING...
फांसी पर लटके मिले टीवी एक्टर समीर शर्मा, खुदकुशी की आशंका

फांसी पर लटके मिले टीवी एक्टर समीर शर्मा, खुदकुशी की आशंका

Aug 06, 2020
02:10 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से अब भी लोग उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सुनने को मिल गई है। दरअसल, छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता समीर शर्मा बुधवार को अपने घर में मृत पाए गए। रिपोर्ट्स के अनुसार समीर का शव उनके मुंबई के मलाड इलाके में स्थित उनके घर में पंखे से लटका हुआ मिला। कहा जा रहा है पिछले कुछ दिनों से समीर को किसी ने नहीं दिख था।

समीर का घर

समीर के फ्लैट से आ रही थी बदबू

समीर मलाड वेस्ट में अहिंसा मार्ग पर स्थित नेहा CHS बिल्डिंग में रह रहे थे। कहा जा रहा है कि उनका शव रसोई की छत पर लटका हुआ मिला। रिपोर्ट के अनुसार, मलाड पुलिस का कहना है कि समीर ने इसी साल फरवरी में ही यह घर किराए पर लिया था। बुधवार की रात को जब बिल्डिंग का वॉचमैन राउंट पर निकला तो उसे समीर के फ्लैट में से बदबू आई और उसने सोसाएटी मेंबर्स को इसकी जानकारी दी।

सुसाइट नोट

समीर के घर से नहीं मिला सुसाइड नोट

समीर का फ्लैट खोला गया तो उनका शव पंखे से लटकता मिला। पुलिस फिलहाल इसे आत्महत्या का मामला ही मान रही है, लेकिन समीर के घर से पुलिस को अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मलाड पुलिस का मानना है कि समीर ने दो दिन पहले ही आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने समीर की बॉडी को अटॉप्सी के लिए भेज दिया है। बता दें कि समीर सिर्फ 44 साल के थे।

जानकारी

कई सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं समीर

समीर शर्मा को टीवी सीरियल 'ये रिश्ते है प्यार के', 'कहानी घर घर की', 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' और 'इस प्यार को क्या नाम दूं' जैसे कई मशहूर टीवी सीरियल का हिस्सा रह चुके हैं। उनके निधन की खबर से हर कोई सदमे में हैं।

बुरा साल

कलाकारों के लिए बुरा साबित हो रहा है ये रहा

यह साल फिल्मी हस्तियों के लिए बहुत बुरा साबित हो रहा है। शुरुआत से ही फिल्म इंडस्ट्री से एक के बाद एक बुरी खबरें आ रही हैं। जहां एक ओर बॉलीवुड ने सुशांत सिंह राजपूत, ऋषि कपूर, इरफान खान और वाजिद खान जैसी हस्तियों को खो दिया। वहीं दूसरी ओर टीवी इंडस्ट्री से भी इसी साल 32 साल के मनमीत ग्रेवाल सिर्फ 25 साल की प्रेक्षा मेहता ने भी हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

मदद

मेन्टल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं तो यहां से लें मदद

अगर कभी भी किसी के दिमाग में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं तो इससे बचने के लिए इस हेल्पलाइन्स नंबर का सहारा लें। इसके लिए AASRA का सहारा लीजिए, उनका नंबर 022-2754-6669 है। आप हैदराबाद में स्थित रोशनी NGO से +914066202000 और COOJ NGO से +918322252525 इस नंबर संपर्क कर सकते हैं। 24X7 काम करने वाले स्नेहा इंडिया फाउंडेशन का नंबर +914424640050 है। वहीं आप वंदरेवाला फाउंडेशन के काउंसलर से 18602662345 इस नंबर पर बात कर सकते हैं।