
'लक्ष्मी' के बाद फिल्म में प्रोड्यूसर व एक्टर की भूमिका में दिखेंगे तुषार कपूर
क्या है खबर?
तुषार कपूर फिल्म जगत के जाने-माने कलाकार हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी जबरदस्त कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन किया है।
एक्टिंग के अलावा फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी उन्होंने अपनी किस्मत अजमायी है। पिछले साल आई अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' से तुषार ने फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में कदम रखा था।
खबरों की मानें तो 'लक्ष्मी' के बाद तुषार अपनी अगली फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। वह फिल्म में अभिनय करते भी नजर आ सकते हैं।
रिपोर्ट
प्रोजेक्ट को अंतिम रूप देने में लगे हैं तुषार
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, तुषार अपनी अगली फिल्म का जल्द ऐलान कर सकते हैं, जिसका निर्माण वह खुद करेंगे।
खबरों की मानें तो इस फिल्म में प्रोड्यूसर के साथ-साथ वह एक्टर की दोहरी भूमिका में नजर आ सकते हैं।
एक सूत्र ने कहा, "तुषार अपने एक प्रोजेक्ट को अंतिम रूप देने में लगे हैं। सभी डिटेल्स के आने के बाद वह आने वाले कुछ सप्ताह में वह इसका आधिकारिक ऐलान करेंगे।"
जानकारी
फिल्म का सह-निर्माण करेंगी शबीना खान
सूत्र ने आगे बताया कि अभी फिल्म के बारे में किसी तरह का कयास लगाना जल्दबाजी होगा। बताया जा रहा है कि तुषार की इस फिल्म का सह-निर्माण शबीना खान करेंगी। फिल्म से संबंधित विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
जानकारी
तुषार ने 'लक्ष्मी' से किया प्रोड्यूसर के रूप में डेब्यू
अक्षय अभिनीत फिल्म 'लक्ष्मी' पिछले साल नवंबर में OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।
यह हॉरर कॉमेडी फिल्म थी, जिसका निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया था। इस फिल्म में कियारा आडवाणी, अश्विनी कलसेकर, राजेश शर्मा, आयशा रजा, मनु ऋषि और शरद केलकर जैसे कलाकार नजर आए थे।
यह फिल्म तमिल फिल्म 'कंचना' की हिन्दी रीमेक है। तुषार ने इस फिल्म से प्रोड्यूसर के रूप में डेब्यू किया था।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे तुषार
तुषार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कई फिल्मों में नजर आएंगे। वह फिल्म 'मरीच' के साथ दर्शकों के बीच हाजिर होंगे। इस फिल्म में वह पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं।
वह निर्देशक रोहित शेट्टी की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'गोलमाल' के पांचवें पार्ट 'गोलमाल 5' में भी अहम भूमिका निभाएंगे।
उन्हें 'गोलमाल', 'क्या कूल हैं हम', 'शूटआउट एट लोखंडवाला', 'ढोल', 'गोलमाल रिटर्न्स' और 'गोलमाल 3' जैसी कई फिल्मों में देखा जा चुका है।