
तुषार कपूर ने कहा- आउटसाइडर्स को भी मिलता है नेपोटिज्म का फायदा
क्या है खबर?
अभिनेता तुषार कपूर अकसर नेपोटिज्म और आउटसाडर्स की बहस करने वालों पर बरसते दिखे हैं। अभिनेता के अनुसार स्टारकिड्स के लिए इंडस्ट्री में हमेशा सब कुछ अच्छा ही नहीं होता।
अब एक बार फिर से उन्होंने एक इंटरव्यू में इसपर बात की है और स्टारकिड्स के पक्ष में अपनी राय रखी है।
बता दें तुषार दिग्गज अभिनेता जितेंद्र के बेटे हैं और बालाजी टेलिफिल्म्स की मालिक एकता कपूर के भाई हैं।
स्टारकिड्स
स्टारकिड्स के लिए हमेशा सब आसान नहीं होता
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में फिर तुषार ने नेपोटिज्म का हौव्वा बनाने वालों की आलोचना की है।
उन्होंने कहा, "अगर आप फिल्म इंडस्ट्री से हैं तो हो सकता है कि आपको पहली या दूसरी फिल्म आसानी से मिल जाए। उसके बाद सब समान और फेयरगेम होता है। यह आज भी आसान नहीं है। बहुत सारे सुपरस्टार्स के बेटे-बेटियां लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। इसका यह मतलब नहीं है कि उनमें कुछ खामियां हैं। बस चीजें ठीक नहीं हैं।"
आउटसाइडर्स
आउटसाइडर्स को ऐसे मिलता है फायदा
आउटसाइडर्स के बारे में तुषार ने कहा कि कई सारे ऐसे आउटसाइडर्स हैं जिनका ताकतवर फिल्मी लोगों से संबंध है। उन्हें इसका भरपूर फायदा मिलता है। वहीं फिल्म जगत के कई ऐसे लोग हैं जिनका फिल्मी दुनिया से कोई वास्ता नहीं है। उन्हें कोई पार्टियों में भी नहीं बुलाता।
तुषार ने कहा, "तो मैं कहूंगा नेपोटिज्म सिर्फ फिल्म फ्रैटरनिटी में नहीं है बल्कि आउटसाइडर्स को भी इसका फायदा मिलता है।"
पुराना बयान
पहले भी कही थी ऐसी ही बात
'मारीच' के प्रमोशन के दौरान भी तुषार ने ऐसा ही बयान दिया था।
उन्होंने कहा था, "यह बाहरी लोगों के लिए जितना मुश्किल है उतना ही इंडस्ट्री के लोगों के लिए। हम एक अलग तरह का बोझ लेकर आते हैं।"
तुषार के अनुसार बाहरी लोग कुछ भी करें, उन्हें हमेशा ज्यादा क्रेडिट मिलता है।
उन्होंने कहा, "यह गलत है क्योंकि सफलता पाना दोनों के लिए बराबर मुश्किल होता है। लोगों को हर किसी के काम का सम्मान करना चाहिए।"
लोकप्रियता
इन फिल्मों से मशहूर हुए तुषार
तुषार ने साल 2021 में अपनी किताब 'बैचलर डैड' लॉन्च की थी। बता दें तुषार एक बेटे के सिंगल पिता हैं। 2016 में वह सरोगेसी के जरिए पिता बने थे।
तुषार ने 2001 में करीना कपूर के साथ फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' से बड़े पर्दे पर एंट्री की थी। इसके बाद वह 'गोलमाल', 'क्या कूल हैं हम', 'शूटआउट एट लोखंडवाला', 'ढोल' जैसी फिल्मों से लोकप्रिय हुए।
वह पिछली बार फिल्म 'मारीच' में नजर आए थे।