
अभिषेक बच्चन की 'दसवीं' का जल्द आएगा सीक्वल, पटकथा पर चल रहा काम
क्या है खबर?
अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो अभिनय के साथ अपनी हाजिर जवाबी के लिए भी जाने जाते हैं।
अभिनेता बीते साल OTT पर आई फिल्म 'दसवीं' में एक भ्रष्ट और अशिक्षित राजनेता की भूमिका में नजर आए थे, जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया था।
साथ ही दर्शकों और समीक्षकों की ओर से भी फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
अब खबर आ रही है कि जल्द इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है।
विस्तार
साल के अंत तक फिल्म लाने की तैयारी
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 'दसवीं' के सीक्वल पर काम चल रहा है और जल्द फिल्म की शूटिंग भी शुरू होगी।
निर्देशक तुषार जलोटा ने फिल्म की पटकथा पर काम शुरू कर दिया है और साथ ही वह निर्माता दिनेश विजान से भी इसके लिए मंजूरी ले चुके हैं।
कहा जा रहा है कि निर्माता 'दसवीं' का सीक्वल इस साल के अंत तक लाने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं हुई है।
विस्तार
ये सितारे थे 'दसवीं' में शामिल
2022 में आई 'दसवीं' में अभिषेक के अलावा यामी गौतम और निमरत कौर मुख्य भूमिकाओं में नजर आई थीं।
अभिनेता राजनेता की भूमिका में थे तो निमरत उनकी पत्नी और यामी पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आई थीं।
फिल्मफेयर OTT अवार्ड्स 2022 में इस फिल्म के लिए अभिनेता को वेब ओरिजिनल फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब मिला था तो फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म वेब ओरिजिनल का पुरस्कार अपने नाम किया था।
विस्तार
यह है 'दसवीं' की कहानी
'दसवीं' में अभिषेक भ्रष्ट और अशिक्षित राजनेता गंगाराम चौधरी की भूमिका में दिखाई दिए हैं, जिसे एक घोटाले में जेल हो गई है।
वह मुख्यमंत्री है और जेल जाने से पहले अपनी गद्दी पत्नी बिमला देवी को सौंप देता है, जिसे सत्ता की लालसा हो जाती है।
दूसरी ओर जेल में रहने के दौरान चौधरी दसवीं की पढ़ाई पूरी करने का फैसला लेता है और इसमें पुलिस अधिकारी बनी यामी उसका साथ देती हैं।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
विस्तार
आराध्या को ध्यान में रखकर फिल्में करते हैं अभिषेक
अभिषेक ने कुछ समय पहले फिल्मों में अपनी पसंद के बारे में कहा था कि आराध्या ने उनके काम को खासा प्रभावित किया था।
ईटाइम्स संग बातचीत में उन्होंने कहा था, "आपका बच्चा आपकी मानसिकता को बहुत प्रभावित करता है। सिर्फ आपके पेशेवर जीवन में नहीं, बल्कि यह हर रोज होता है।"
उन्होंने कहा, "वास्तव में मेरी रचनात्मक पसंद में मेरे परिवार और बेटी को ध्यान में रखते हुए समय के साथ काफी बदलाव आया है।"