तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?
दिवंगत अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या के मामले की गुत्थी हर नए दिन के साथ उलझती जा रही है। आत्महत्या वाले दिन (24 दिसंबर) से लेकर अब तक तुनिषा की मां वनिता शर्मा, दोस्त रैया लबीब, मामले की जांच कर रही पुलिस और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान ने कई बयान दिए हैं। इससे मामले की जांच पूरी तरह से सही दिशा में नहीं जा पा रही है। आइए जानते हैं कि पिछले छह दिनों में इस मामले में क्या-क्या हुआ।
तुनिषा ने 24 दिसंबर को की थी खुदकुशी
24 दिसंबर को दोपहर 3:30 बजे 'अलीबाबा' में शहजादी मरियम का किरदार निभाने वालीं तुनिषा ने अपनी जान दे दी थी। तुनिषा की मौत की खबर आने के बाद उनकी मां ने शो के को-स्टार शीजान के खिलाफ FIR दर्ज कराई और उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। उसके बाद पुलिस ने शीजान को गिरफ्तार कर लिया। मुंबई के ACP चंद्रकांत जाधव ने बताया कि मौत से 15 दिन पहले तुनिषा-शीजान का ब्रेकअप हुआ था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई दम घुटने से मौत होने की बात
आत्महत्या के अगले दिन शीजान को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सबूतों के आधार पर उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। उसी दिन तुनिषा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई, जिसमें दावा किया गया था कि तुनिषा की मौत दम घुटने की वजह से हुई थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि अभिनेत्री तुनिषा के शरीर पर किसी भी तरह के कोई निशान, घाव या जख्म नहीं पाए गए।
श्रद्धा हत्याकांड के बाद हुआ था ब्रेकअप
26 दिसंबर को पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी शीजान ने पूछताछ में तुनिषा के साथ ब्रेकअप होने की बात स्वीकार कर ली है। शीजान ने पुलिस को बताया था कि वह श्रद्धा हत्याकांड के बाद से काफी तनाव में था। उसने कहा था, "श्रद्धा हत्याकांड की वजह से देश में पैदा हुए माहौल से वह डर गया था, इसलिए उसने उम्र और धर्म का हवाला देते हुए तुनिषा से ब्रेकअप कर लिया था।"
शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड होने की भी बात सामने आई
पुलिस ने शीजान के पास से तीन फोन जब्त किए हैं। तुनिषा-शीजान के बीच क्या चैट हुई यह जानने के लिए पुलिस ने शीजान के फोन से व्हाट्सऐप चैट रिट्रीव कर ली है। इस दौरान शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड की भी बात सामने आई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस दिन तुनिषा ने खुदकुशी की थी, उस दिन शीजान ने अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड से तकरीबन एक घंटा बात की थी। पुलिस अब इस मामले की भी जांच कर रही है।
जांच में सहयोग न करने की वजह से बढ़ा शीजान का पुलिस रिमांड
कोर्ट ने 25 दिसंबर को शीजान को चार दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। उसके बाद शीजान ने जांच में सहयोग नहीं किया। ऐसे में 28 दिसंबर को कोर्ट ने उसकी रिमांड अवधि को दो दिन और बढ़ा दिया। वहीं, आज तुनिषा की मां की प्रेम कॉन्फ्रेंस के बाद कोर्ट ने शीजान का रिमांड एक दिन और बढ़ा दिया। बता दें, अभिनेत्री की मां ने मीडिया से बातचीत करते वक्त शीजान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
तुनिषा की मां और दोस्त ने शीजान पर लगाए गंभीर आरोप
अभिनेत्री की मां वनिता ने शीजान पर तुनिषा का हर प्रकार से शोषण करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वह तुनिषा पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाता था और उसे उर्दू सीखने के लिए भी मजबूर करता था। इसी तरह उसकी बहन तुनिषा को दरगाह ले जाती थी। तुनिषा की दोस्त सैया का कहना है कि शीजान ने कई बार गुस्से में आकर तुनिषा के साथ मारपीट भी की थी।
कौन है शीजान?
शीजान, टीवी सीरियल 'अलीबाबा' में तुनिषा के साथ काम करते थे। शीजान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी धारावाहिक 'जोधा अकबर' से की थी। 2016 में उन्होंने 'सिलसिला प्यार का' में काम किया। 2017 में वह धारावाहिक 'चंद्र नंदिनी' में नजर आए। उन्होंने 2018 में धारावाहिक 'पृथ्वी वल्लभ' में एक्टिंग की। इसके बाद वह 'तारा फ्रॉम सतारा' और 'नजर 2' में दिखे। तुनिषा से पहले शीजान का नाम 'कुंडली भाग्य' से मशहूर हुईं अभिनेत्री मृणाल सिंह से भी जुड़ा था।