अगली खबर

शीजान ने जमानत के लिए खटखटाया बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा, 30 जनवरी को होगी सुनवाई
लेखन
दीक्षा शर्मा
Jan 23, 2023
08:46 pm
क्या है खबर?
टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी अभिनेता शीजान खान बीते कई दिनों से जेल में बंद हैं।
इस मामले में वह कई बार जमानत के लिए अदालत में पेश हो चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें राहत नहीं मिली है।
अब शीजान ने जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इसके अलावा उन्होंने FIR रद्द करने के लिए भी याचिका दाखिल की है।
अब इस मामले में 30 जनवरी को सुनवाई होगी।
तुनिषा
शीजान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
गौरतलब है कि बीते दिन शीजान की बहन फलक नाज की अचानक तबियत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उनकी मां ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा कर इस खबर की जानकारी दी थी।
बीते साल 24 दिसंबर को तुनिषा ने अपने चल रहे टीवी शो 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर आत्महत्या कर ली थी।
अभिनेत्री की मौत के बाद तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने शीजान पर गंभीर आरोप लगाए थे।