
'धड़क 2' रिव्यू: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म देख क्या बोली जनता?
क्या है खबर?
तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'धड़क 2' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को समीक्षकों की तरफ से हरी झंडी मिली, वहीं दर्शक भी इस फिल्म की कहानी और तृप्ति-सिद्धांत की अदाकारी की तारीफ कर रहे हैं। जनता ने फिल्म 'धड़क 2' देखकर एक्स पर क्या कहा? आइए जानते हैं।
कहानी
लोगों को पसंद आई तृप्ति-सिद्धांत की जोड़ी
'धड़क 2' महज एक प्रेम कहानी नहीं है, बल्कि यह पहचान, आत्म-सम्मान, सामाजिक संघर्ष और प्यार की कीमत जैसे गहरे और संवेदनशील विषयों को भी छूती है। तृप्ति और सिद्धांत की जोड़ी को दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है। इस रोमांटिक ड्रामा में तृप्ति ने विधि और सिद्धांत ने नीलेश की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनके इमोशनल और इंटेंस सीन दर्शकों को गहराई से छू रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
तृप्ति के करियर को मिलेगी ऊंचाई
#TriptiiDimri's Vidhi simmers with quiet rage and wounded resilience, a new high point in her career with #Dhadak2 pic.twitter.com/y297W9k20t
— kalpesh kandoriya (@KalpeshKl) July 31, 2025
अदाकारी
हकीकत दिखाती है यह फिल्म
'धड़क 2' की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। एक यूजर ने लिखा, 'कुछ कहानियां दिल को छूती हैं और कुछ दिमाग को, मगर 'धड़क 2' दोनों को छूती है। जातिवाद का मुद्दा शहरों में भी देखने को मिलता है। यह फिल्म ईमानदारी से यह हकीकत बताती है।' एक यूजर फिल्म को 4 स्टार देते हुए लिखते हैं, 'तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी बेहद शानदार है। यह बेहतरीन फिल्म है। जरूर देखें।'
ट्विटर पोस्ट
लोगों को पसंद आई फिल्म की कहानी
BOLD..BRAVE...BREATHTAKING – DHADAK 2.
— Neetu Singh (@sneetu789) July 31, 2025
RATING-⭐ ⭐ ⭐ 1/2
Some stories touch your Heart, Others Hit your Mind — #Dhadak2 does both...Caste isn't absent in cities, it just hides behind a moral mask -and this film rips that mask off with brutal honesty...#Dhadak2 #dharmamovies pic.twitter.com/ESk2CwGqER
प्रतिक्रिया
इस फिल्म की जान हैं तृप्ति
एक यूजर ने लिखा, 'सामाजिक मुद्दों पर बनी एक फिल्म में 2 खूबियां होनी चाहिए यानी कहानी कहने में साहस और अभिनय में ईमानदारी। धड़क 2 में ये दोनों खूबियां कूट-कूट कर भरी हैं। सब कुछ जमता है। अभिनय, संवाद, भावनात्मक गहराई, प्रतिशोध के प्रति गुस्सा और संदेश।' दूसरे लिखते हैं, 'तृप्ति फिल्म में सिर्फ अभिनय ही नहीं कर रही हैं, बल्कि वे विधि का भी रूप धारण कर रही हैं। यह उनका अब तक का सबसे बेहतरीन काम है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
A film around social issues should have two qualities, ie, bravery in story telling & honesty in performances! #Dhadak2 has both brimming to the T 💙
— Amar Singh Rathore (@amarsr_1990) July 31, 2025
Everything lands! The performances, the dialogues, the emotional depth, the anger against retaliation & the messaging! ⭐️⭐️⭐️⭐️ pic.twitter.com/Rol2qfPimX
ट्विटर पोस्ट
यूजर को पसंद आ गई फिल्म
#Dhadak2: ⭐️⭐️⭐️½/5!!
— its cinema (@itsciiinema) August 1, 2025
Sharp writing... Captivating, emotionally-charged second half... Solid performances... #Dhadak2 works for the most part... But the love story lacks the soul-stirring soundtrack that elevated the first part. #Dhadak2Review #TriptiiDimri #TriptiiDimrihot pic.twitter.com/zmZ4febQnc
धड़क 2
'धड़क 2' के बारे में जानिए
इस फिल्म के निर्देशन की कमान शाजिया इकबाल ने संभाली है, वहीं करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। राहुल बडवेलकर ने इस फिल्म की कहानी शाजिया के साथ मिलकर लिखी है। सिद्धांत और तृप्ति के अलावा इस फिल्म में आशीष चौधरी, विपिन शर्मा, मंजिरी पुपला, दीक्षा जोशी, अशवंत लोधी, अमित जाट, प्रियांक तिवारी, मयंक खन्ना और आदित्य ठाकरे जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि 'धड़क 2' साल 2018 में आई फिल्म 'धड़क' का सीक्वल है।