तृप्ति डिमरी ने कथित बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ मनाया अपना जन्मदिन, तस्वीरें वायरल
क्या है खबर?
अभिनेत्री तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
काफी समय से उनका नाम बिजनेसमैन सैम मर्चेंट के साथ जुड़ रहा है। दोनों को अब तक कई बार साथ में देखा जा चुका है।
23 फरवरी को तृप्ति ने अपना 31वां जन्मदिन सैम के साथ मनाया था। जन्मदिन के जश्न की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर खुद तृप्ति ने साझा की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
तस्वीरें
गाड़ी में बैठे दिखे तृप्ति और सैम
तृप्ति ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं। इन्हीं में एक तृप्ति के बॉयफ्रेंड सैम भी हैं।
अभिनेत्री ने सैम के साथ एक सेल्फी साझा की है, जिसमें दोनों गाड़ी में बैठे दिखाई दे रहे हैं।
सैम 'वाटर्स बीच लाउंज एंड ग्रिल' के फाउंडर हैं, जो गोवा में स्थित है। वह पहले एक मॉडल थे और 2002 में ग्लैडरैग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट के विजेता भी रहे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#TriptiiDimri drops pictures from her birthday celebration!🎂#TriptiDimri #SamMerchant #bollywood #TriptiDimriBirthday pic.twitter.com/dSBP7lcucz
— Pune Times (@PuneTimesOnline) February 25, 2025