Page Loader
'एनिमल' में तृप्ति डिमरी का इंटीमेट सीन देख माता-पिता थे हैरान-परेशान, बोलीं- बड़ी मुश्किल से समझाया
तृप्ति डिमरी ने बताई उनके विवादित सीन पर माता-पिता की प्रतिक्रिया (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tripti_dimri)

'एनिमल' में तृप्ति डिमरी का इंटीमेट सीन देख माता-पिता थे हैरान-परेशान, बोलीं- बड़ी मुश्किल से समझाया

Mar 01, 2024
06:55 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री तृप्ति डिमरी यूं तो अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन फिल्म 'एनिमल' में काम कर वह रातों-रात स्टार बन गईं। इस फिल्म से एकदम से इतनी शोहरत मिलेगी, इसका अंदाजा खुद उन्हें भी नहीं था। रणबीर कपूर के साथ तृप्ति के इंटीमेट सीन ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सीन देख तृप्ति के माता-पिता की प्रतिक्रिया कैसी थी। आइए जानते हैं।

दो टूक

दर्शकों की पसंद-नापसंद से नहीं तृप्ति को मतलब

वोग इंडिया से तृप्ति ने कहा, "मैं फिल्म करने के लिए अपने कारण जानती हूं। संदीप रेड्डी वांगा सर ने बताया था कि यह एक छोटा किरदार है, लेकिन मुझे यह दिलचस्प लगा। दर्शक क्या कहेंगे, अगर हम इस आधार पर किसी फिल्म को करने या न करने का फैसला लेना शुरू करेंगे तो एक्टर के रूप में हम कभी वो नहीं कर पाएंगे, जो हम करना चाहते हैं।" उन्हाेंने कहा, "मैं ऐसे किरदार चुनना चाहती हूं, जो हटके हों।"

घबराहट

घबरा गए थे मेरे माता-पिता- तृप्ति डिमरी

तृप्ति बोलीं, "जब माता-पिता ने रणबीर संग मेरा इंटीमेट सीन देखा तो वो बहुत घबरा गए थे। मुझे उनके साथ इस पर लंबी चर्चा करनी पड़ी थी। मैंने उन्हें बड़ी मुश्किल से समझाया कि फिल्म में यह सीन क्यों जरूरी था।" कुछ समय पहले तृप्ति ने बताया था कि रणबीर और टीम के दूसरे लोगों ने शूटिंग के दौरान उन्हें बिल्कुल सहज महसूस कराया था। आपका बता दें कि रणबीर और तृप्ति का ये सीन खूब विवादों में रहा था।

विवादित सीन

आखिर ऐसा क्या था उस सीन में?

'एनिमल' पिछले साल 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इसमें अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल ने भी अहम भूमिका निभाई। इसके एक सीन में रणविजय (रणबीर), जोया (तृप्ति ) के साथ संबंध बनाता है। इस सीन में रणविजय, जोया से कहता है कि अगर वह उसे प्यार करती है तो उसके जूते चाटकर दिखाए। जोया भी इसके लिए तैयार हो जाती है, तभी रणविजय अपने जूते वहां से हटा लेता है। इस सीन पर खूब बवाल हुआ था।

आगामी फिल्में

तृप्ति की आने वाली फिल्में

तृप्ति को जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा जाएगा। इसके अलावा फिल्म 'मेरे महबूब मेरे सनम' उनके खाते से जुड़ी है। इस फिल्म में तृप्ति को विक्की कौशल का साथ मिला है। करण जौहर इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म में एमी विर्क भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। तृप्ति फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनकी जोड़ी राजकुमार राव के साथ बनी है।