तृप्ति डिमरी का रणबीर कपूर संग विवादित सीन पर बयान, बोलीं- मैं होती तो पीट देती
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' को बॉक्स ऑफिस पर जबरद्सत सफलता मिल रही है। फिल्म भारत में 300 करोड़ कमा चुकी है तो दुनियाभर में भी इसकी कमाई 500 करोड़ रुपये के पार हो गई है। फिल्म की रिलीज के बाद से ही इसमें नजर आईं अभिनेत्री तृप्ति डिमरी चर्चा में बनी हुई हैं। उनके एक सीन को लेकर विवाद भी हो रहा है। अब तृप्ति ने विवादित सीन और रणबीर कपूर संग काम करने पर बात की है।
क्या कहना है तृप्ति का?
'एनिमल' में तृप्ति से एक सीन में रणबीर का किरदार अपने जूते चाटने के लिए कहता है, जिस पर विवाद हो रहा है। अब इंडियन एक्सप्रेस से तृप्ति ने इस 'लिक माई शूज' वाले विवादित सीन पर सफाई दी है। अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें एक्टिंग स्कूल में बताया गया था कि कभी अपने किरदार को लेकर धारणा न बनाए। एक अभिनेता को हर तरह के किरदार निभाने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने यही बात ध्यान में रखी।
"रणबीर के किरदार की जगह खुद को रखकर देखा"
तृप्ति कहती हैं कि उन्होंने रणबीर के किरदार को अपनी जगह रखकर देखा तो उन्हें उसका ऐसा करना समझ आया। वह कहती हैं, "यहां एक महिला है, जो इस आदमी के पूरे परिवार को मारने की बात करती है। अगर कोई मुझसे ऐसा कहता तो शायद मैं उसे पीट देती। यह किरदार जूता चाटने के लिए कहता है, लेकिन चला जाता है और मुझे भी जाने देता है।" उनका मानना है कि यहां किरदार का सबसे बुरा रूप दिखाया है।
"बोल्ड सीन से चुनौतीपूर्ण था 'बुलबुल' में रेप सीन"
फिल्म में रणबीर और तृप्ति के बीच बोल्ड सीन फिल्माए गए हैं, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं। ईटाइम्स से इस बारे में तृप्ति कहती हैं कि इस सीन से ज्यादा फिल्म 'बुलबुल' में रेप सीन को फिल्माना उनके लिए चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि वहां किरदार हार मान जाता है। उनका मानना है कि कुछ करने की हिम्मत रखना हारने से बेहतर है। अगर वह रेप सीन से उभर सकती हैं तो ये सीन उसकी बराबरी में कुछ नहीं है।
4 लोगों की मौजूदगी में शूट हुआ था सीन
तृप्ति बताती हैं कि इस सीन को बस 4 लोगों की मौजूदगी में शूट किया गया था। हर 5 मिनट में निर्देशक उनसे पूछ रहे थे कि उन्हें कोई परेशानी तो नहीं। ऐसे में उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। हालांकि, सीन को लेकर हुई आलोचना से वह शुरुआत में परेशान हुई थीं। फिर उन्होंने सोचा कि जब तक उन्हें लगता है वह सही हैं और आसपास के लोग उन्हें अच्छा महसूस कराते हैं तो वह इस पर ध्यान नहीं देंगी।
रणबीर नहीं, शाहरुख हैं पहले क्रश
इस दौरान तृप्ति ने बताया कि उनका पहला क्रश शाहरुख खान हैं और दूसरा रणबीर। ऐसे में रणबीर के साथ शूटिंग करके उन्हें अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि अभिनेता ने उन्हें काफी अच्छा महसूस कराया। एक सीन में वह अपनी लाइन भूल गई, लेकिन फिर भी रणबीर ने कोई जल्दबाजी नहीं की। अभिनेत्री कहती हैं कि रिलीज के पहले दिन उन पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन दूसरे दिन से उन्हें खूब प्यार मिला और वह बहुत खुश हैं।
इन फिल्मों का हिस्सा रही हैं तृप्ति
तृप्ति ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में आई श्रेयस तलपड़े की फिल्म 'पोस्टर बॉयज' से की थी। इसके बाद वह 2018 में फिल्म 'लैला मजनू' में नजर आईं। हालांकि, उन्हें असल पहचान 2020 में आई फिल्म 'बुलबुल' और 2022 में आई 'कला' से मिली।