Page Loader
तृप्ति डिमरी की फिल्म 'लैला मजनू' ने OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दी दस्तक
'लैला मजनू' ने नेटफ्लिक्स पर दी दस्तक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tripti_dimri)

तृप्ति डिमरी की फिल्म 'लैला मजनू' ने OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दी दस्तक

Jan 17, 2025
11:00 am

क्या है खबर?

साल 2018 में रिलीज हुई साजिद अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'लैला मजनू' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। एकता कपूर ने फिल्म का निर्माण किया था। इस फिल्म पहली बार तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी की जोड़ी देखने को मिली थी। करीब 10 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 3.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब 'लैला मजनू' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है।

लैला मजनू

पहले से ZEE5 पर उपलब्ध है फिल्म

नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'फिल्म 'लैला मजनू' अब नेटफ्लिक्स पर है, तो पेश हैं लैला की चार तस्वीरें।' दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म पहले से OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर उपलब्ध है। बता दें कि लगभग 6 साल बाद यह फिल्म पिछले साल कश्मीर में रिलीज हुई थी, जहां इसने 11.5 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें