सुसाइड बॉम्बर की कहानी है सनी देओल की फिल्म 'ब्लैंक', देखें सांसे रोक देने वाला ट्रेलर
क्या है खबर?
बॉलीवुड फिल्म 'ब्लैंक (Blank)' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। इसके पहले मेकर्स द्वारा मंगलवार को फिल्म का टीजर जारी किया गया था।
फिल्म का ट्रेलर बेहद प्रभावशाली है और इसे देखकर यह कह पाना आसान है कि इस साल दर्शकों को एक और बढ़िया फिल्म देखने को मिलने वाली है।
'ब्लैंक' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म के जरिए अक्षय कुमार के रिश्तेदार फिल्मी दुनिया में दस्तक देने जा रहे हैं।
सुसाइडर बम
लड़के के शरीर में लगा हुआ है बम
'ब्लैंक' में एक यंग लड़के को सुसाइड बॉम्बर की तरह दिखाया गया है।
उस लड़के के सीने पर एक बम लगा है, लड़के के शरीर के बम को हटा देने के बाद भी लड़के का जीवित रहना मुमकिन नहीं है क्योंकि वह बम उसकी दिल की धड़कनों से जुड़ा हुआ है।
वहीं, फिल्म में कई तरह का सस्पेंस भी दिख रहा है, लड़का अपनी याददाश्त भूल चुका है जिसे याद नहीं कि उसके साथ ऐसा कैसे हुआ।
एक्टिंग
सनी देओल का किरदार दमदार
वहीं, सनी देओल पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिख रहे हैं। वह आतंकवाद के साथ लड़ते दिखाई दे रहे हैं।
सनी का किरदार काफी दमदार नजर आ रहा है। डायलाग डिलीवरी से लेकर एक्शन तक वह परफेक्ट नजर आ रहे हैं।
सनी के फिल्मी करियर के लिए 'ब्लैंक काफी बड़ी साबित हो सकती है।
'ब्लैंक' के ट्रेलर में सनी दर्शकों का अपनी एक्टिंग से दिल जीतते नजर आ रहे हैं।
करण कपाडिया
अक्षय कुमार के साले हैं करण
इस फिल्म से करण कपाडिया डेब्यू कर रहे हैं। बता दें कि करण, ट्विंकल खन्ना के कजिन भाई हैं तो ऐसे में वह अक्षय के साले लगते हैं।
करण, ट्विंकल की मां डिंपल कपाडिया की बहन सिंपल कपाडिया के बेटे हैं।
करण के डेब्यू को लेकर पूरा परिवार काफी उत्साहित है।
ट्विंकल और अक्षय दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर करण की फिल्म 'ब्लैंक' का ट्रेलर शेयर किया है।
ट्विटर पोस्ट
अक्षय ने किया ट्वीट
Have watched him grow up from a lanky little kid to this fine young man. Extremely happy to share the #BlankTrailer introducing @KapadiaKaran! @iamsunnydeol @behzu @carnivalpicturs @TonyDsouza_ https://t.co/t379bvpsO2
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 4, 2019
तारीख
अगले महीने रिलीज होगी फिल्म
बेहज़ाद खाम्बाटा ने फिल्म 'ब्लैंक' का निर्देशन किया है। बेहज़ाद ने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है। बता दें कि यह पहली फिल्म है जिसे बेहज़ाद डायरेक्ट कर रहे हैं।
इस फिल्म को टॉनी डिसूजा और विशाल राणा ने प्रोड्यूस किया है।
फिल्म में सनी और करण के अलावा इशिका दत्ता, रसिका प्रधान और करणवीर शर्मा भी अहम किरदारों में हैं।
फिल्म 3 मई, 2019 को रिलीज़ होगी।