'भारत' के ट्रेलर में अपनी रंगीन कहानी बता रहे सलमान खान, देखें
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की 'भारत' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स द्वारा पहले फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। पोस्टर लुक सामने आने के बाद दर्शक ट्रेलर के लिए काफी बेताब थे। फैन्स को खुशखबरी देेते हुए मेकर्स द्वारा सोमवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है।
ट्रेलर की शुरुआत में सलमान का वॉयसओवर
ट्रेलर की शुरुआत में सलमान कह रहे हैं, "71 साल पहले यह देश बना और उसी वक्त शुरू हुई मेरी कहानी। लोगों को लगता है कि मिडिल क्लास बूढ़े की लाइफ कितनी बोरिंग रही होगी, अब उन्हें क्या बताएं जितने सफेद बाल मेरे सर और दाढ़ी में हैं उससे कहीं ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी रही है।" इसके तुरंत बाद सलमान यंग लुक में सर्कस में स्टंट करते नज़र आ रहे हैं।
हॉट अंदाज में दिख रहीं दिशा
सलमान के साथ सर्कस में दिखाई देती है दिशा पटानी की झलक, दिशा इस ट्रेलर में कहीं ज्यादा फिट और हॉट दिख रही हैं। दिशा का हॉट अंदाज ट्रेलर में धमाल मचा रहा है।
दमदार अंदाज में दिख रहीं कैटरीना
इसके बाद दिखाई देते हैं सुनील ग्रोवर, सुनील फिल्म में सलमान के दोस्त के किरदार में नज़र आने वाले हैं। फिर होती है सलमान की सर मैडय यानी कैटरीना कैफ की एंट्री। कैटरीना का अंदाज फिल्म में एकदम अलग है। 'भारत' में वह अब तक की अपनी हर फिल्म से अलग किरदार में दिखाई दे रही हैं। कैटरीना काफी पॉवरफुल नज़र आ रही हैं। ट्रेलर में कैटरीना, साड़ी, लंहगे से लेकर क्रिश्चियन लिबास में दिखाई दे रही हैं।
हर लुक में जम रहे सलमान
फिल्म में बीच-बीच में जैकी श्रॉफ की भी झलक दिखई देती हैं। जैकी, सलमान के पिता का किरदार निभा रहे हैं। कुछ सीन में नोरा फतेही की भी झलक दिखाई देती है। फिल्म में सलमान के किरदार का नाम 'भारत' है। 'भारत', हीरो-हीरोइन की नहीं बल्कि लीड रोल में दिख रहे सलमान की पूरी जिंदगी की कहानी देखने को मिलने वाली है। ट्रेलर में सलमान हर लुक में जमते दिख रहे हैं।
5 जून को रिलीज़ होगी फिल्म
'भारत' में सलमान-कैटरीना और दिशा के अलावा तब्बू, सुनील ग्रोवर व जैकी श्रॉफ भी हैं। फिल्म को अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा खान अग्निहोत्री, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। 'भारत', कोरियन फिल्म 'एन ऑड टू माय फादर' का हिंदी रीमेक है। अली इससे पहले कैटरीना-सलमान की 'टाइगर जिंदा है' को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। 'भारत' 5 जून को रिलीज़ होने वाली है।
तब्बू की नहीं दिखाई दी कहीं झलक
ट्रेलर से तो समझ आ रहा है कि कहानी फिल्म के लीड किरदार सलमान के ईर्द-गिर्द घूमेगी। वहीं, अब भी कई चीजें हैं जिनका पता फिल्म देखने के बाद ही पता चलने वाला है। पूरे ट्रेलर में कहीं भी तब्बू की झलक दिखाई नहीं दी है तो यह देखना भी दिलचस्प होगा कि तब्बू किस किरदार में दिखाई देने वाली हैं। ट्रेलर तो दमदार नजर आ रहा है अब फिल्म कैसी होगी ये तो 5 जून को ही पता चलेगा।