Page Loader
माधवन और अपारशक्ति की 'धोखा' का ट्रेलर जारी, आतंकवाद के इर्द-गिर्द है कहानी
माधवन और अपारशक्ति की 'धोखा' का ट्रेलर रिलीज

माधवन और अपारशक्ति की 'धोखा' का ट्रेलर जारी, आतंकवाद के इर्द-गिर्द है कहानी

Sep 10, 2022
06:28 pm

क्या है खबर?

'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' के बाद आर माधवन की फिल्म 'धोखा - राउंड डी कॉर्नर' जल्द दर्शकों के बीच आएगी। यह फिल्म 23 सितंबर को बड़े पर्दे पर आएगी। इसमें माधवन के साथ अभिनेता अपारशक्ति खुराना भी नजर आएंगे। फिल्म में प्रोड्यूसर भूषण कुमार की बहन खुशाली कुमार भी दिखाई देंगी। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसका ट्रेलर थ्रिलर और सस्पेंस से भरा पड़ा है।

ट्रेलर

कुछ ऐसा है फिल्म का ट्रेलर

ट्रेलर में माधवन और खुशाली पति-पत्नी की भूमिकाओं में दिखे हैं। वे खुशहाल शादीशुदा जीवन बिता रहे होते हैं, तभी अचानक उनकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है। इसमें आतंकवादी के रूप में अपारशक्ति की एंट्री होती है, जो खुशाली को बंधक बना लेते हैं। फिर खुशाली को छोड़ने के एवज में आतंकवादी बने अपारशक्ति पैसे की मांग करते हैं। इसकी कहानी इसी गुत्थी को सुलझाने के आसपास घूमती है। दर्शन कुमार पुलिस वाले की भूमिका में नजर आए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (रिव्यू)

कपल के रूप में माधवन और खुशाली की बॉन्डिंग कमाल की लगी है। एक आतंकवादी के किरदार के साथ अपारशक्ति ने न्याय करने की कोशिश की है। वहीं, पुलिस वाले की भूमिका में दर्शन ने फिर लोगों का ध्यान खींचा।

बॉलीवुड डेब्यू

प्रोड्यूसर भूषण की बहन खुशाली करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

टी-सीरीज के भूषण कुमार के साथ कृष्ण कुमार, धर्मेंद्र शर्मा और विक्रांत शर्मा ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है। कुकी गुलाटी ने इसका निर्देशन किया है। इस फिल्म की शूटिंग कोरोना महामारी के दौरान हुई थी। अब यह फिल्म बनकर तैयार हो गई है। फिल्म से प्रोड्यूसर भूषण की बहन खुशाली बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं। वह इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय दिखती हैं और अपनी ग्लैमर्स तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

क्लैश

सनी देओल की 'चुप' से होगा 'धोखा' का क्लैश

माधवन की 'धोखा' का क्लैश सनी देओल की फिल्म 'चुप' से होने वाला है। यह फिल्म भी 23 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म में सनी के अलावा दुलकर सलमान, पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी जैसे सितारे नजर आएंगे। इसका लेखन और निर्देशन फिल्ममेकर आर बाल्की ने किया है। इसके अलावा इसी तारीख को तमन्ना भाटिया की 'बबली बाउंसर' डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी।