अपनी बेटी की तलाश में दर-दर भटक रहीं हुमा कुरैशी, देखें वेब सीरीज 'लीला' का ट्रेलर
अभिनेत्री हुमा कुरैशी जल्द ही नेटफ्लिक्स की एक वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। इस वेब सीरीज का नाम है 'लीला'। नेटफ्लिक्स द्वारा इसका ट्रेलर गुरुवार को रिलीज़ कर दिया गया है। यह वेब सीरीज, थ्रिलर से भरपूर दिखाई देने वाली है। 'लीला' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है। ट्रेलर से समझ आ रहा है कि यह सीरीज कमाल की होने वाली है। इसका प्रसारण अगले महीने से होगा।
अपनी बेटी को ढूंढ रही हैं हुमा
ट्रेलर की शुरुआत इस डायलॉग से होती है- "जय आर्यव्रत! अपने काम के लिए जान देना आर्यव्रत के लिए जान देना है, आर्यव्रत के लिए आहुति देने के लिए सदैव तत्पर रहिए।" शुरुआत में दिखाया गया है कि हुमा अपने परिवार के साथ ऐशो आराम की जिंदगी जी रही होती हैं फिर अचानक एक दिन कुछ लोग उन्हें अगवा कर लेते हैं और उनकी जिंदगी बदल जाती है। इसके बाद हुमा अपनी बेटी को ढूंढने के लिए निकल पड़ती हैं।
14 जून से होगा प्रसारण
बता दें कि सीरीज में हुमा के किरदार का नाम शालिनी है। शालिनी की शादी एक मुस्लिम लड़के से होती है। पूरे ट्रेलर में बहुत सारा सस्पेंस दिख रहा है। ट्रेलर के बाद अब दर्शकों को बेसब्री से अब वेब सीरीज का इंतजार है। 'लीला' का निर्देशन दीपा मेहता ने किया है। इसमें हुमा के अलावा राहुल खन्ना भी मुख्य किरदार में हैं। छह एपिसोड की इस सीरीज का प्रसारण 14 जून से नेटफ्लिक्स पर होने वाला है।
इस पर आधारित है कहानी
इस वेब सीरीज की कहानी प्रयाग अकबर की किताब 'लीला' पर आधारित है। लीला एक ऐसे शहर की कहानी है, जहां लोग धर्म के नाम पर किसी की भी बलि चढ़ा सकते हैं।
'लीला' में काम करना मेरे लिए काफी रोमांचित- हुमा
वहीं, 'लीला' के बारे में बात करते हुए पहले हुमा ने कहा था, "लीला में काम करना मेरे लिए काफी शानदार अनुभव रहा। शालिनी के किरदार को निभाना मेरे लिए काफी रोमांचित रहा जिसकी शक्ति और आशावाद का मिश्रण उसे हर कठिनाई से बाहर निकालने में मदद करती है।" उन्होंने आगे कहा था, "इस किरदार ने न ही सिर्फ कलाकार के तौर पर आगे बढ़ने में मदद की बल्कि यह बहुत सारी युवा महिलाओं को भी समझ आने वाला है।"
नेटफ्लिक्स पर ही जल्द आने वाली है 'सेक्रेड गेम्स 2'
वहीं, नेटफ्लिक्स पर दर्शकों को 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन का भी बेसब्री से इंतजार है। दूसरे सीजन के प्रोमो को रिलीज कर दिया गया है। 'सेक्रेड गेम्स 2' में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, कल्कि कोचलिन अहम किरदारों में नजर आएंगी।