
कंगना और राजकुमार का पागलपन है मजेदार, देखें 'जजमेंटल है क्या' का ट्रेलर
क्या है खबर?
अभिनेत्री कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को रिलीज़ कर दिया गया है।
ट्रेलर के पहले फिल्म का एक और पोस्टर भी रिलीज़ किया गया था जिसमें दोनों ही कलाकार अलग अंदाज में दिख रहे थे। फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
तो ऐसे में आइये आपको बताते हैं 'जजमेंटल है क्या' के ट्रेलर के बारे में।
कहानी
मर्डर के आरोप में फंसे कंगना और राजकुमार
इसकी कहानी एक मर्डर मिस्ट्री के ईर्द-गिर्द घूमती दिखाई दे रही है। इसमें सतीश कौशिक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिख रहे हैं।
इसमें कंगना के किरदार का नाम बॉबी है जबकि राजकुमार, केशव के किरदार में हैं।
पूरे ट्रेलर में उनके जीवन की झलक दिखाई दे रही है।
दोनों ही एक मर्डर के प्राइम सस्पेक्ट हैं और खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगाते दिख रहे हैं।
अभिनय
कंगना और राजकुमार दर्शकों को कर रहे हैं इंप्रेस
फिल्म में कंगना और राजकुमार एक-दूसरे के पड़ोसी बने हैं।
दोनों ही काफी अतरंग से नजर आ रहे हैं। जहां कंगना का स्टाइल और फैशन बहुत ज्यादा अजीबो- गरीब है वहीं, राजकुमार भी अलग अवतार में ही हैं।
दोनों ही अपने अभिनय से दर्शकों को काफी इंप्रेस कर रहे हैं।
दोनों ही कलाकार इसको जीते हुए दिख रहे हैं।
माना जा रहा है कि यह क्रेजी कहानी दर्शकों को पसंद आने वाली है।
जानकारी
पहले फिल्म का टाइटल था 'मेंटल है क्या'
बता दें कि 'जजमेंटल है क्या' का नाम पहले 'मेंटल है क्या' था। लेकिन फिल्म के टाइटल को हेल्थ एक्सपर्ट्स सहित कई लोगों ने बदलने की मांग की थी जिसके बाग इसको बदलकर 'जजमेंटल है क्या' किया गया।
ट्विटर पोस्ट
हेल्थ एक्सपर्ट्स ने कहा था ये
Here s why we need to #Bridgethegap in all aspects with regards to #Mentalhealth scenario in India. upcoming movie #mentalhaikya -the name, the images super triggering and loaded with stigma @netshrink @AnantBhan @chibberratna @VijayNallawala @mentalhealthind @healthcollectif . pic.twitter.com/DHGhfUF2CN
— Smriti Joshi (@SmritiSawhney) April 17, 2019
जोड़ी
पहले भी साथ काम कर चुके हैं राजकुमार-कंगना
मालूम हो कि 'क्वीन' में भी राजकुमार और कंगना की जोड़ी साथ दिख चुकी है।
दोनों ने ही अपने अभिनय से दर्शकों पर अलग छाप छोड़ी थी। फिल्म 'क्वीन' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था।
अब कंगना और राजकुमार अलग अवतार में एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।
माना जा रहा है 'क्वीन' वाला रिकॉर्ड एक बार फिर 'जजमेंटल है क्या' के जरिए कंगना और राजकुमार दोहराएंगे।
तारीख
26 जलाई को रिलीज़ होगी फिल्म
फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर तेलुगू फिल्ममेकर प्रकाश कोवेलामुडी ने किया है।
इसकी प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं, जबकि कहानी कनिका ढिल्लो ने लिखी है।
इसमें कंगना और राजकुमार के अलावा जिमी शेरगिल और अमायरा दस्तूर भी अहम रोल में हैं।
पहले यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' के साथ टकराने वाली थी। लेकिन इसको बाद में बदलकर 26 जुलाई कर दिया गया।