
जासूसी की सच्ची कहानी पर बनी है जॉन अब्राहम की 'रॉ', रोंगटे खड़े कर देगा ट्रेलर
क्या है खबर?
अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म 'रॉ' का ट्रेलर सोमवार को ऑउट कर दिया गया है। ट्रेलर यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है।
फिल्म में जॉन रॉ एजेंट बने दिखाई दे रहे हैं जो एक सीक्रेट मिशन पर पाकिस्तान जाते हैं।
ट्रेलर से साफ दिख रहा है कि फिल्म में देश के लिए बलिदान, प्यार और देशभक्ति को दिखाया जाएगा।
फिल्म में जॉन 18 से 20 अलग-अलग लुक में नजर आने वाले हैं।
ट्रेलर
जबरदस्त एक्शन करते नज़र आ रहे हैं जॉन
लगभग ढाई मिनट के ट्रेलर में जॉन जबरदस्त एक्शन करते नज़र आ रहे हैं।
फिल्म का ट्रेलर जैकी श्रॉफ के वायसओवर के साथ शुरू होता है जो जॉन को एक खुफिया मिशन पर पाकिस्तान भेजना चाहते हैं l इसके बाद जॉन के शानदार डायलाग सुनाई देते हैं।
इस ट्रेलर में जॉन के अलग-अलग लुक देखने को मिल रहे हैं। कभी पुलिस के रूप में तो कभी जख्मी शख्स के रूप में जॉन के एक्सप्रेशन भी देखने लायक है।
जंग
इस पर आधारित है फिल्म की कहानी
फिल्म 'रॉ' एक सच्चे जासूस की कहानी पर आधारित बताई जा रही है।
यह एक ऐसे भारतीय जासूस की कहानी है, जिसने पाकिस्तान की सेना में शामिल होकर हिंदुस्तानी सेना के लिए काम किया था।
बताया जा रहा है कि ये फिल्म भारत-पाकिस्तान की उस जंग पर आधारित है, जब पाकिस्तान ने इंडियन फोर्सेज के सामने घुटने टेक दिए थे। फिल्म की कहानी 70 के दशक की है।
तारीख
5 अप्रैल को रिलीज़ होगी फिल्म
जॉन के अलावा फिल्म में मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और सिकंदर खेर हैं। फिल्म को गुजरात, नेपाल और कश्मीर में शूट किया गया है।
यह फिल्म 5 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ होगी l
फिल्म का निर्देशन रॉबी ग्रेवाल ने किया है। बता दें कि रॉबी, 'रॉ' से पहले 'समय, 'मेरा पहला पहला प्यार' और 'आलू चाट' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं।
वहीं, जॉन, 'रॉ' के पहले 'सत्यमेव जयते' में नज़र आए थे।