'वॉर' में ऋतिक से भी आगे निकले उनके छात्र टाइगर, देखें ट्रेलर
एक्शन से भरी टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज़ हो गया है। दोनों ही हीरो एक से बढ़कर एक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर देखने के बाद एक्शन प्रेमियों के लिए फिल्म की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ने वाली है। 'वॉर' के ट्रेलर में एक से बढ़कर एक फाइट सीन्स डाले गए हैं। दोनों का लुक भी दमदार है जो हॉलीवुड स्टार्स को टक्कर दे रहा है।
टाइगर-ऋतिक के बीच दिख रहा जबरदस्त 'वॉर'
ट्रेलर की शुरुआत में ऋतिक हेलीकॉप्टर से छलांग लगाते दिखाई दे रहे हैं। फिर दिखती है आशुतोष राणा की झलक, जो ऋतिक का पीछा करने के लिए अपनी टीम के एक मेंबर को भेजते हैं। टाइगर, ऋतिक का पीछा करते हुए दिख रहे हैं और इन सबके बीच 'वार', एक्शन, स्टंट्स दिखाई देते हैं। लगभग तेन मिनट के इस ट्रेलर में ऋतिक और टाइगर के बीच जबरदस्त 'वॉर' देखने को मिल रहा है।
डांसर के किरदार में होंगी वाणी!
इस ट्रेलर के बीच-बीच में वाणी कपूर की झलक दिख रही है। वाणी काफी बोल्ड अंदाज में दिख रही हैं। बिकिनी से लेकर एक से बढ़कर एक ड्रेसेस में वाणी दिख रही हैं। जानकारी के मुताबिक, फिल्म में वाणी डांसर के किरदार में होंगी।
वाणी कपूर का इंस्टाग्रांम पोस्ट
ट्रेलर में सुनाई दे रहे हैं दमदार डायलॉग्स
ट्रेलर देख कर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'वॉर' में ऋतिक किसी मिशन में निकले हुए हैं। इस मिशन को रोकने के लिए टाइगर उनका पीछा करने निकले हैं। यह भी साफ दिख रहा है कि ऋतिक पहले सेना के किसी मिशन का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं, ट्रेलर में एक्शन, स्टंट्स के अलावा बेहतरीन डायलॉग भी सुनाई दे रहे हैं। फिल्म में ऋतिक के किरदार का नाम कबीर तो टाइगर के किरदार का नाम खालिद होगा।
रद्द कर दिया गया था 'वॉर' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट
जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर 'वॉर' का ट्रेलर डायरेक्ट रिलीज़ किया गया है। इसके ट्रेलर का लॉन्चिंग इवेंट नहीं रखा गया। मेकर्स के मुताबिक, इवेंट, फिल्म के पैरामीटर पर खरा नहीं उतर पाता। मेकर्स का मानना था कि 'वॉर' में जिस तरह के विज्युवल इफेक्ट्स हैं उसे ट्रेलर इवेंट के माध्यम से दर्शकों तक नहीं पहुंचाया जा सकता। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के विज्युल्स पर चार महीनों से ज्यादा तक काम किया गया था।
2 अक्टूबर को रिलीज़ होगी 'वॉर'
जानकारी के लिए बता दें कि 'वॉर' को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। आदित्य चोपडा ने इसे प्रोड्यूस किया है। इसमें टाइगर, ऋतिक और वाणी के अलावा अनुप्रिया गोयनका भी नजर आएंगी। इस फिल्म में टाइगर और ऋतिक का एक डांस ऑफ भी दिखने को मिलने वाला है। फिल्म 2 अक्टूबर, 2019 को रिलीज़ होगी। इसी दिन 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' भी रिलीज़ होगी। इसमें अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी के अलावा किच्छा सुदीप, नयनतारा, तमन्नाह और निहारिका भी दिखाई देंगी।
यशराज के साथ टाइगर की पहली फिल्म
बता दें कि ऋतिक-सिद्धार्थ पहले भी काम कर चुके हैं। ऋतिक की 'बैंग-बैंग' को सिद्धार्थ ने ही डायरेक्ट किया था। वहीं, आदित्य के साथ ऋतिक लगभग एक दशक के बाद काम कर रहे हैं। टाइगर की यशराज फिल्म्स के साथ यह पहली फिल्म होगी।