Page Loader
अधेड़ उम्र में युवा लड़की के प्यार में अजय, देखें 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर

अधेड़ उम्र में युवा लड़की के प्यार में अजय, देखें 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर

Apr 02, 2019
02:19 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इस साल कई फिल्मों में आने वाले हैं। मंगलवार को अजय के जन्मदिन पर उनकी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। कुछ देर पहले रिलीज़ किए गए ट्रेलर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसके पहले मेकर्स द्वारा फिल्म का पोस्टर ऑउट किया गया था जिसे भी काफी पसंद किया गया था। फिल्म का टाइटल अमिताभ बच्चन की सुपरहिट 'शराबी' से लिया गया है।

फिल्म

बेटी की उम्र की लड़की की से प्यार कर बैठते हैं अजय

तीन मिनट के ट्रेलर की बात करें तो तो इसमें अजय, 50 वर्षीय ऐसे इंसान के रूप में नज़र आ रहे हैं जो काफी सालों से अपनी बीवी से अलग रह रहे हैं। इस दौरान अजय को अपनी बेटी की उम्र की लड़की से प्यार हो जाता है। इसके बाद अजय की जिंदगी में ऐसी उथल-पुथल मचती है कि समझ नहीं आता कि वह क्या करें। अजय के किरदार का नाम फिल्म में आशीष है।

चार्मिंग

रकुल और अजय की जोड़ी कर रही कमाल

ट्रेलर में रकुल प्रीत और अजय की केमिस्ट्री अच्छी नज़र आ रही है। दोनों पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं और अपनी चार्मिंग जोड़ी के जरिए दर्शकों पर अलग छाप छोड़ते नज़र आ रहे हैं। वहीं, ट्रेलर में तब्बू की एंट्री थोड़ी लेट हुई है लेकिन वह अपने स्टाइल से सबका दिल जीतने में कामयाब नज़र आती हैं। फिल्म में तब्बू, अजय की पूर्व पत्नी के किरदार में हैं।

कहानी

बीच-बीच में दिख रही रकुल और तब्बू की नोक-झोक

ट्रेलर से साफ है कि अजय देवगन, तब्बू और रकुलप्रीत सिंह दर्शकों को गुदगुदाने आ रहे हैं। फिल्म के सीन्स और डायलॉग्स ऐसे हैं कि दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। बीच-बीच में रकुल और तब्बू की नोक-झोक दिख रही है। वहीं, यह कहना भी गलत नहीं होगा कि यह रकुल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित होने वाली है। दोनों ही अभिनेत्रियां अपने-अपने किरदार में दमदार दिख रही हैं।

जानकारी

फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में अजय, तब्बू और रकुल

इसके पहले फिल्म का लुक पोस्टर शेयर किया गया था जिसमें तब्बू और रकुल कार के ऊपर बैठी हुईं नज़र आईं थीं जबकि अजय फिल्म के अपने सिग्नेचर पोज़ में दिखाई दिए थे।

ट्विटर पोस्ट

'दे दे प्यार दे' का लुक पोस्टर

फिल्म

इन फिल्मों में भी नज़र आएंगे अजय

अजय 'दे दे प्यार दे' के अलावा 'RRR', 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर', 'तुर्रम खान', 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी नज़र आएंगे। खबरें ये भी हैं कि अजय, लव रंजन की फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के साथ नज़र आएंगे। फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं किया गया है। वहीं, तब्बू 'भारत' में नज़र आएंगी। फिल्म में तब्बू के अलावा सलमान खान और कैटरीना कैफ भी अहम किरदार में होंगे। रकुल प्रीत 'मरजावां' में नज़र आएंगी।

तारीख

17 मई, 2019 को रिलीज़ होगी फिल्म

'दे दे प्यार दे' को अकीव अली ने डायरेक्ट किया है जबकि भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अजय, तब्बू-रकुल के अलावा आलोक नाथ, जिमी शेरगिल और जावेद जाफरी भी मजेदार किरदारों में दिखाई देंगे। बता दें कि अजय और तब्बू की जोड़ी इसके पहले 'हकीकत', 'विजयपथ', 'दृश्यम', 'गोलमाल अगेन' में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म 'दे दे प्यार दे' 17 मई, 2019 को रिलीज़ होगी।