Page Loader
'मुंगडा' गाने पर लता मंगेशकर की टिप्पणी, अजय बोले- गलती की तो थप्पड़ खाने को तैयार

'मुंगडा' गाने पर लता मंगेशकर की टिप्पणी, अजय बोले- गलती की तो थप्पड़ खाने को तैयार

Feb 22, 2019
05:09 pm

क्या है खबर?

फिल्ममेकर इंद्र कुमार की 'धमाल' सीरीज़ की तीसरी फिल्म 'टोटल धमाल' शुक्रवार को रिलीज़ हो गई है। फिल्म रिलीज़ के कुछ दिन पहले इसका 'मुंगड़ा' गाना रिलीज़ हुआ था। इस गाने में सोनाक्षी सिन्हा थिरकती नज़र आईं थीं। 'मुंगड़ा', 1978 में आए गाने का रिक्रिएट वर्जन है। इस पर जानी मानी स‍िंगर लता मंगेशकर ने अपना गुस्‍सा जाहिर किया था। अब 'टोटल धमाल' के लीड एक्टर अजय देवगन ने लता मंगेशकर की टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

प्रतिक्रिया

अजय देवगन ने कहा ये

लता मंगेशकर ने कहा था, 'हमारे गानों को अच्‍छे से डील किया जाता था और काफी सेंस के साथ बनाया जाता था। उन गानों की आहूति चढ़ाना अच्‍छा नहीं है।' इस पर अजय का कहना है कि लता जी इंडस्ट्री की बहुत वरिष्ठ कलाकार हैं और उन्हें अपनी राय देने का पूरा अधिकार है। आगे अजय ने कहा कि अगर हमारी किसी हरकत से वह आहत हैं तो वह हम पर चिल्ला सकती हैं और थप्पड़ तक मार सकती हैं।

बयान

माफी मांगने को तैयार

अजय ने यह भी कहा कि अगर लता जी को किसी भी चीज़ का बुरा लगा है तो हम उनसे माफी मांगने के लिए भी तैयार हैं।

फिल्म

कैसा है मुंगड़ा गाना

इस गाने की शुरुआत में सोनाक्षी हॉटनेस का तड़का लगाती द‍िखाई देती हैं और फ‍िर गोल्‍डन कलर की सेक्‍सी ड्रेस पहनकर कमर लहराती हैं। गाने में उनके साथ अजय भी नजर आए हैं। इस गाने को ज्‍योतिका तंगरी, शान और शुब्रो गांगुली ने आवाज दी है। हालांकि, सोनाक्षी का ये अंदाज फैन्स को खास पसंद नहीं आया। वहीं अगर ओरिजिनल गाने की बात करें तो इस गाने पर 1978 में हेलन ने परफॉर्म किया था।

रिव्यू

फिल्म को मिल रही औसत प्रतिक्रिया

आज रिलीज़ हुई 'टोटल धमाल' को समीक्षकों द्वारा खास पसंद नहीं किया गया है। इस फिल्म का दर्शक काफ़ी समय से इंतज़ार कर रहे थे। अब जब फिल्म रिलीज़ हो गई है तो समीक्षकों का कहना है कि फिल्म की कहानी में कोई दम नहीं है। फिल्म की अवधि लगभग ढाई घंटे की है। इस फिल्म के जरिए लगभग 17 साल बाद स्क्रीन पर माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर ने वापसी की है।

जानकारी

पाकिस्तान में नहीं रिलीज़ हुई 'टोटल धमाल'

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं। इसके विरोध में 'टोटल धमाल' को पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं किया गया है।