अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद साउथ की ये फिल्में नहीं उतरेंगी दिल से, हिंदी में देखिए
क्या है खबर?
साउथ की फिल्मों की दर्शकों के बीच एक अलग ही दीवानगी होती है। हिंदी भाषी दर्शक भी दक्षिण भारतीय फिल्माें पर प्यार लुटाने से पीछे नहीं हटते।
यूं तो साउथ की कई शानदार फिल्में OTT पर देखने को मिल जाएंगी, ले'किन आज हम आपको केवल अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद साउथ की उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो दर्शकों के दिलों में घर कर गईं।
हिंदी में मौजूद ये फिल्में अपनी एक खास छाप छोड़ जाती हैं।
#1
'पुष्पा'
सुकुमारन के निर्देशन में बनी फिल्म 'पुष्पा' ऐसी ही फिल्मों में शुमार है, जो खत्म होने के बाद भी जहन से नहीं निकलती।
न सिर्फ कहानी, बल्कि इसके हीरो अल्लू अर्जुन ने भी 'पुष्पा' बनकर अपने स्वैग से दर्शकों के बीच अपना ऐसा जादू चलाया कि आज तक इसका खुमार उतरा नहीं है।
अगर आपने यह फिल्म अभी तक नहीं देखी है तो एक तो आपको अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे देख ही लेना चाहिए।
#2
'जय भीम'
'जय भीम' मद्रास हाईकोर्ट के जज रहे जस्टिस चंद्रा के उस चर्चित मामले पर आधारित है, जो उन्होंने अपनी वकालत के दिनों में लड़ा। हालांकि, असल में ये मामला कुरवा जनजाति के लोगों के उत्पीड़न का था।
फिल्म में वकील का किरदार सूर्या ने निभाया था, जो एक ऐसे सिस्टम के खिलाफ जंग छेड़ता है, जहां इन आदिवासियों के वोटर कार्ड तक बन पाना दूभर है।
फिल्म में वकील चंद्रू बने सूर्या के अभिनय से ये फिल्म खाद पाती है।
#3
'कुंबालंगी नाइट्स'
अगर आप साउथ की एक शानदार फिल्म हिंदी में देखना चाहते हैं और आपके पास अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन है तो 'कुंबालंगी नाइट्स' भी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
इस मलयालम ड्रामा फिल्म में सौबिन शाहिर फहद फासिल, शेन निगम, श्रीनाथ भासी और मैथ्यू थॉमस ने अहम भूमिका निभाई थी।
6 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 40 करोड़ रुपये कमाए थे।
इस फिल्म की कहानी शर्तिया आपका दिल जीत लेगी।
#4 और #5
'असुरन' और 'KGF'
धनुष ने फिल्म 'असुरन' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता था। दलितों के संघर्ष और उनके नजरिए से बनी यह फिल्म आंखें नम कर जाती हैं।
उधर अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद फिल्म 'KGF' भी इसी फेहरिस्त में शुमार है, जिसमें सुपरस्टार यश 'रॉकी भाई' नाम से मशहूर हो गए।
रॉकी एक महत्वाकांक्षी लड़का है, जो सबसे ज्यादा अमीर और सफल आदमी बनकर मरने का ख्वाब देखता है और यह सपना उसका खुद का नहीं, बल्कि उसकी मां का है।
जानकारी
ये फिल्में भी हैं शामिल
इस फेहरिस्त में रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' भी शामिल है, जो आपने जहन में रच-बस जाएगी। इसके अलावा क्राइम थ्रिलर फिल्म 'वी' भी साउथ की शानदार फिल्मों में शामिल है। 'यू टर्न', 'वायरस' और 'सोराराई पोटरू' जैसी फिल्में भी इस कड़ी में शामिल हैं