'स्पाइडर-मैन' अभिनेता टॉम हॉलैंड ने दोबारा भारत आने की जताई इच्छा, 'RRR' की तारीफ की
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की 6 फिल्मों में स्पाइडर-मैन बन दुनिया भर में छाने वाले हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम हॉलैंड ने बीते दिनों भारत के दौरे पर आए थे। इस दौरान अभिनेता के साथ उनकी गर्लफ्रेंड जेंडाया भी थीं और उन्होंने मुंबई में आयोजित नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के उद्घाटन समारोह में भाग लिया था। अब टॉम में अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए दोबारा भारत आने की इच्छा जताई और 'RRR' की तारीफ की।
भारत आकर खुशी हुई- टॉम
जूम से बातचीत करने के दौरान टॉम ने बताया कि उनकी यात्रा काफी अच्छी रही और वह दोबारा भारत आना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "यह यात्रा जीवन भर के लिए थी। मैं हमेशा से भारत का दौरा करना चाहता था और मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मैं वापस आने के लिए उत्साहित हूं। हमें वहां मजा आया और बहुत कुछ जानने के लिए भी मिला। हम कुछ अद्भुत लोगों से मिले और हमने बेहतरीन भोजन किया।"
अंबानी के कल्चर सेंटर की तारीफ की
इतना ही नहीं टॉम ने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम को लेकर भी बात की और बताया कि भारतीय संस्कृति से रूबरू होकर उन्हें काफी अच्छा लगा। टॉम ने कहा, "हमें अंबानी का अद्भुत कल्चरल सेंटर देखने को मिला। यह खुद को भारतीय संस्कृति के बारे में शिक्षित करने के लिए एक अद्भुत जगह है और यह दुनिया भर में कितना प्रभावशाली है। कुल मिलाकर भारत में मेरे समय बहुत अच्छा बीता था।"
टॉम ने हाल ही में देखी थी 'RRR'
टॉम से जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कोई भारतीय फिल्म देखी है तो उन्होंने बताया कि उन्हें एसएस राजामौली की 2022 की एक्शन ब्लॉकबस्टर 'RRR' काफी पसंद है, जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण मुख्य भूमिका में थे। उन्होंने कहा, "मैंने हाल ही में RRR देखी थी और मुझे यह बहुत पसंद आई।" बता दें कि 'RRR' अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। इसके गाने 'नाटू नाटू' को ऑस्कर भी मिला है।
इन फिल्मों में स्पाइडर-मैन बन हुए मशहूर
टॉम 6 MCU की फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इनमें 'स्पाइडर-मैन: होमकमिंग' (2017), 'स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम' और 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' (2021) में टॉम और जेंडाया साथ नजर आए हैं। इन तीन फिल्मों के अलावा टॉन ने 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' (2016), 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' (2018) और 'एवेंजर्स: एंडगेम' (2019) में स्पाइडर-मैन की भूमिका निभाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टॉम 'स्पाइडर-मैन 4' में नजर आएंगे, लेकिन फिलहाल हॉलीवुड के लेखकों की हड़ताल के चलते इसमें देरी होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
टॉम हॉलीवुड लेखक और हास्य कलाकार डोमिनिक हॉलैंड के बेटे हैं। टॉम एक ट्रेंड बैले डांसर हैं। 2008 में 'बिली एलिअट: द म्यूजिकल' में रोल मिलने के बाद उन्हें बैले डांस में रुचि हुई थी। इससे उन्हें स्पाइडर-मैन बनने में भी मदद मिली है।