'तारक मेहता का उल्टा चश्मा: मोनिका भदौरिया ने सोहेल रमानी पर लगाया हाथापाई का आरोप
क्या है खबर?
चर्चित टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते कई दिनों से विवादों में है। जब से शो की कलाकार जेनिफर (रोशन सोढ़ी) ने असित मोदी पर संगीन आरोप लगाए हैं, तब से रह-रहकर किसी न किसी कलाकार का बयान आ रहा है।
अभिनेत्री मोनिका भदौरिया ने भी निर्माताओं पर दुर्व्यवहार और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। अब एक नए इंटरव्यू में उन्होंने फिर से चौंकाने वाली बातें बताई हैं।
खबर
बड़े कलाकार पर सोहेल ने फेकी थी कुर्सी
शो में बावरी का किरदार निभाने वालीं मोनिका ने प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी पर पर हिंसा का आरोप लगाया है। मोनिका ने बताया कि सोहेल का व्यवहार बहुत खराब है।
बॉलीवुड बबल को उन्होंने कहा, "उन्होंने किसी कलाकार के साथ इतनी बद्तमीजी की, उनको 2 साल के लिए बैन कर दिया। मैं उनका नाम नहीं लूंगी। वो बहुत बड़े कलाकार हैं। वो कुर्सियां उठाकर फेक रहे हैं और फिर भी वो इस शो पर हैं।"
सवाल
मोनिका ने उठाए सवाल
मोनिका ने सवाल उठाया कि इतनी बदतमीजी करने के बाद भी वह शो में बने हुए हैं।
उन्होंने कहा, "उन्हें सिर्फ 2 साल के लिए बैन किया गया। वो आज भी शो में हैं। आप कलाकार पर हाथ उठा रहे हो, और आपके प्रोड्यूसर कुछ नहीं बोल रहे हैं। ऐसा हो नहीं सकता कि प्रोड्यूसर को न पता हो कि सेट पर क्या हो रहा है, लेकिन वो अपनी टीम को सपोर्ट करते हैं। वे कलाकार का सहयोग नहीं करते।"
पुराना बयान
पहले भी बयान दे चुकी हैं मोनिका
कुछ दिन पहले भी मोनिका ने असित मोदी पर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि असित सेट पर कलाकारों को अपमानित करते हैं।
अभिनेत्री ने बताया था, "उन्होंने मुझे इतने बड़े स्तर पर प्रताड़ित किया कि मुझे लगता था कि यहां काम करने से बेहतर है कि मैं आत्महत्या कर लूं। उन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था। वे मुझ पर चिल्लाते थे और दुर्व्यवहार करते थे। निर्माता ने मेरा करियर बर्बाद करने की धमकी भी दी थी।"
मामला
कहां से शुरू हुआ मामला?
दरअसल पिछले महीने शो में रोशन लोढ़ा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री ने प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और एग्जेक्युटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ कार्यस्थल पर यौन शोषण के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी।
इसके बाद से पूर्व निर्देशक मालव राजदा, मोनिका और प्रिया आहूजा ने प्रताड़ना की आपबीती बताई और निर्माता पर कई तरह के आरोप लगाए।
इसके पहले असित और शैलेश लोढ़ा का विवाद चर्चा में था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सब टीवी पर आने वाला फैमिली कॉमेडी पर आधारित मजेदार टीवी शो रहा है। यह टीवी के सबसे लोकप्रिय शो में से एक है। इसका पहला एपिसोड 28 जुलाई, 2008 को प्रसारित हुआ था।