Page Loader
दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल ने पकड़ा निर्माता असित मोदी का गिरेबान, दी शो छोड़ने की धमकी
दिलीप जोशी ने दी निर्माता असित मोदी को धमकी

दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल ने पकड़ा निर्माता असित मोदी का गिरेबान, दी शो छोड़ने की धमकी

Nov 18, 2024
04:11 pm

क्या है खबर?

धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक बार फिर चर्चा में आ गया है और इस बार भी यह निर्माता असित मोदी के बर्ताव की वजह से ही विवादों में आया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी और असित के बीच अक्सर वा-विवाद होता रहता है। हाल ही में दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि दिलीप ने असित का कॉलर तक पकड़ लिया।

विवाद

असित से छुट्टी की बात करने गए थे दिलीप

न्यूज 18 को सूत्र ने बताया, "दिलीप कुछ दिन की छुट्टी की बात करने के लिए असित के पास पहुंचे थे, लेकिन निर्माता ने बातचीत को टाल दिया। इससे अभिनेता नाराज हो गए। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई।" सूत्र के मुताबिक, यह कुश शाह की शूटिंग का आखिरी दिन था। दिलीप, असित का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब असित आए तो सीधे कुश से मिलने पहुंचे। इससे दिलीप भड़क गए।

झगड़ा

दिलीप ने पकड़ा निर्माता का कॉलर

शो से जुड़े सूत्र ने आगे बताया, "असित ने दिलीप को नजरअंदाज किया तो दिलीप को बहुत गुस्सा आया और दोनों के बीच इसी को लेकर तीखी बहस हो गई। बात इतनी आगे बढ़ गई कि दिलीप ने असित का कॉलर भी पकड़ लिया और शो छोड़ने की धमकी दे डाली। इसके बाद असित ने उनका गुस्सा शांत किया। हालांकि, बाद में दोनों ने अपना झगड़ा कैसे निपटाया, यह जानकारी नहीं मिली है।"

तकरार

सेट पर अक्सर लड़ते हैं असित और दिलीप

सूत्र के मुताबिक, दिलीप और असित के बीच पहली बार तकरार नहीं हुई है। उनके बीच अक्सर तीखी बहस हो जाती है। शो के हांगकांग ट्रिप शूट के दौरान भी जब गुरुचरण सिंह सोढ़ी ने उनके मतभेदों को सुलझाने की कोशिश की तो दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई। बता दें कि असित अपने गलत रवैये के चलते अक्सर विवादों में रहते हैं। कहा जाता है कि उनके खराब व्यवहार के चलते कई कलाकारों शो को अलविदा कह चुके हैं।

कयास

क्या शाे छोड़ देंगे जेठालाल?

खैर, अभी असित या दिलीप में से किसी ने भी इस झगड़े की बात पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन अगर दिशा वकानी या शैलेश लोढ़ा जैसे अन्य कलाकारों की तरह दिलीप ने भी सचमुच यह शो छोड़ दिया तो उनके प्रशंसकों के साथ-साथ शो के निर्माताओं को भी बड़ा झटका लगेगा, क्योंकि जेठालाल इस शो की जान हैं। वह साल 2008 से इस शो से जुड़े हुए हैं और जेठालाल बनकर घर-घर में लोकप्रिय हो चुके हैं।