LOADING...
मेक-अप रूम में छुपकर रोती थी यह टेलीविज़न अभिनेत्री, ब्रेकअप के बाद हुआ था बुरा हाल

मेक-अप रूम में छुपकर रोती थी यह टेलीविज़न अभिनेत्री, ब्रेकअप के बाद हुआ था बुरा हाल

Oct 01, 2019
07:35 pm

क्या है खबर?

टेलीविज़न अभिनेत्री टीना दत्ता ने इस साल की शुरुआत में अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियां बटोरीं थीं। अपने बॉयफ्रेंड के साथ खराब रिश्तों को लेकर चर्चा में आईं टीना एक बार फिर खबरों में हैं। बुरे दौर से गुजर चुकीं टीना अब नई शुरुआत करना चाहती हैं। वह चाहती हैं कि उनका पार्टनर मनोरंजन की दुनिया से ताल्लुक ना रखता हो। अपने खराब रिश्ते की वजह से टीना डिप्रेशन में चली गईं थी। इसका खुलासा अभिनेत्री ने खुद किया है।

इंटरव्यू

इंडस्ट्री से बाहर के इंसान के साथ होना चाहती हूं सेटल- टीना

टीना काम से ब्रेक पर हैं। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में टीना ने कहा, "मैंने अब अपनी लाइफ पर फोकस करने का निर्णय लिया है। मैं जिंदगी में सेटल होना चाहती हूं, लेकिन मैं सही इंसान से मिली नहीं हूं।" टीना ने यह भी बताया कि वह अपने पुराने रिश्ते से बाहर निकल चुकी हैं। टीना ने कहा, "मैं ऐसे इंसान के साथ सेटल होना चाहती हूं जो इंडस्ट्री से संबंध ना रखता हो।"

बयान

टीना को अपने पार्टन में चाहिए ऐसी क्लालिटी

अपने होने वाले पार्टनर में टीना को किस तरह की क्वालिटी चाहिए। इस पर बात करते हुए टीना ने कहा, "वह मेरे साथ ईमानदार हो, लोगों की इज्जत करता हो और एक अच्छा इंसान हो।"

Advertisement

पछतावा

मैं प्यार में अंधी थी- टीना

टीना को पछतावा है कि उन्होंने अपने पिछले रिलेशन में सही समय पर ठोस कदम नहीं उठाया। टीना ने कहा, "मुझे उसे बोल देना चाहिए था कि यह खत्म हो चुका है। मैं उसे पूरी तरह से गलत नहीं कहूंगी क्योंकि मैं नाजुक उम्र में प्यार में पड़ गई थी।" टीना ने आगे कहा, "मैं प्यार में अंधी थी और मुझे लगता था कि वह मुझे जिस तरह से रखना चाहे रख सकता है। लेकिन वह सही नहीं था।"

Advertisement

बयान

किसी को आपको अनादर करने का अधिकार नहीं- टीना

टीना ने आगे कहा, "अगर एक आदमी आप पर हाथ उठाता है तो इसका मतलब है कि वह मर्द नहीं है। किसी को भी आपको ग्रांटेड लेने का अधिकार नहीं है और आपका अनादर करने का भी किसी के पास हक नहीं है।"

खुलासा

ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन का हो गई थी शिकार

एक आम इंसान की तरह ही 'उतरन' फेम टीना के लिए भी इस रिश्ते से निकलना आसान नहीं था। अपने ब्रेकअप के बाद टीना को भी बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इस पर बात करते हुए टीना ने बताया, "मुझे लोगों पर भरोसा करने में काफी डर लगता था, मैं डिप्रेशन में चली गई थी। मुझे याद है कि मैं काफी दुखी रहती थी और खुद मेक-अप रूम में छिपकर रोती थी।"

Advertisement