फिर बंद होगा 'द कपिल शर्मा शो'? जानिए इससे पहले कब-कब टीवी से गायब हुए कपिल
कपिल शर्मा का चर्चित कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' इन दिनों सलमान खान की उपस्थिति के कारण चर्चा में है। शो पिछले साल सितंबर में शुरू हुआ था और तब से दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ समय पहले कपिल ने बड़े पर्दे पर अपनी व्यस्तता के कारण शो से ब्रेक लिया था। अब चर्चा है कि शो जल्द ही बंद होने वाला है। इससे पहले भी कपिल का शो कई बार बंद हो चुका है।
जून में बंद हो सकता है 'द कपिल शर्मा शो'
टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, 'द कपिल शर्मा शो' जल्द ही बंद हो जाएगा। शो के बंद होने की कोई वजह नहीं बताई गई है लेकिन कहा जा रहा है कि शो इस साल जून से बंद हो सकता है। इस खबर से शो के प्रशंसक निराश हैं। शो TRP चार्ट में भी ऊपरी पायदानों पर बना रहता था, ऐसे में यह खबर प्रशंसकों के लिए और भी हैरानी वाली है।
जब बंद हुआ था 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल'
कपिल 2013 में अपना शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' लेकर आए थे। इस शो ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया था। इस शो का कॉन्सेप्ट बाकी कॉमेडी शो से अलग था और ऐसे में इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। 'गुत्थी', 'दादी', 'पलक' जैसे किरदार घर-घर में चर्चा में रहने लगे। 2016 में कलर्स टीवी का यह शो बंद हो गया। कहा गया कि चैनल और सुनील ग्रोवर के साथ विवाद के कारण यह शो बंद हुआ।
एक साल में ही बंद हो गया था 'द कपिल शर्मा शो'
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा' बंद होने के बाद वह एक नए चैनल पर इसी फॉर्मेट में अपना नया शो लेकर लौटे। 2016 में वह 'द कपिल शर्मा शो' के साथ सोनी टीवी पर लौटे। हालांकि, यह शो ज्यादा दिन नहीं चला और अगले साल ही बंद हो गया। यह शो बंद होने के बाद कपिल टीवी से गायब हो गए। उनके डिप्रेशन में होने की भी खबरें आईं। इस दौरान उनका वजन भी काफी बढ़ चुका था।
2018 में की नई शुरुआत
कपिल ने सभी मुश्किलों का सामना किया और 2018 में अपने शो को फिर से टीवी पर लेकर लौटे। इस बार सलमान खान ने कपिल की मदद की और वह शो के निर्माता बने। इसके बाद से शो कई बार बंद होकर वापस आ चुका है। यही वजह है कि शो के मौजूदा सीजन के बंद होने के बाद भी प्रशंसकों को उम्मीद है कि कपिल जल्द ही इसका नया सीजन भी लेकर वापस आएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
कपिल इन दिनों बड़े पर्दे पर सक्रिय हो रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'ज्विगाटो' रिलीज हुई थी। अब वह रिया कपूर की फिल्म 'द क्रू' का भी हिस्सा हो गए हैं।