अजय देवगन से कई बार बॉक्स ऑफिस पर भिड़े अक्षय, किसके सिर सजा जीत का ताज?
अजय देवगन की आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों में 'मैदान' पहले स्थान पर है। यह इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसी मौके पर अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'बड़े मिया छोटे मियां 2' लेकर आ रहे हैं। हालांकि, पहली बार इन दोनों कलाकारों की फिल्में आपस में नहीं टकरा रही हैं। इससे पहले कई बार दोनों की फिल्में साथ रिलीज हुई हैं। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर हुई जंग में कौन आगे रहा।
'अंगारे' और 'प्यार तो होना ही था'
सबसे पहले 1988 में अक्षय-अजय की फिल्में आपस में टकराई थीं। 24 जुलाई को जहां अजय 'प्यार तो होना ही था' लेकर सिनेमाघरों में पहुंचे थे, वहीं अक्षय 'अंगारे' लेकर दर्शकों के बीच हाजिर हुए थे। पहली बार बाजी अजय के हाथ लगी थी। उनकी फिल्म हिट हो गई थी, वहीं अक्षय बॉक्स ऑफिस की दौड़ में पीछे रह गए थे। 'अंगारे के निर्देशक महेश भट्ट तो 'प्यार तो होना ही था' का निर्देशन अनीस बाज्मी ने किया था।
'दीवाने'-'धड़कन' और 'राजू चाचा'-'खिलाड़ी 420'
11 अगस्त, 2000 में जहां अक्षय 'धड़कन' लाए, वहीं अजय की फिल्म 'दीवाने' पर्दे पर आई, जो 8 करोड़ रुपये में बनी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि, 'धड़कन' ने जंग जीत ली। 9 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ रुपये कूटे थे। फिर दिसंबर में जहां अक्षय 'खिलाड़ी 420' लाए, वहीं अजय 'राजू चाचा' लेकर आए, जिसने अच्छी कमाई की, लेकिन खिलाड़ी के साथ खेल हो गया।
'रेन कोट'-'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों'
4 साल बाद 24 दिसंबर, 2004 में ये दोनों सितारे फिर भिड़ते हैं। अजय की जो फिल्म आती है 'रेनकोट'। हालांकि ये 'रेनकोट' अजय के ऊपर पानी फिरने से नहीं बचा पाई और फिल्म फ्लॉप हो गई। दूसरी ओर अक्षय की फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' भी फ्लॉप ही रही है, लेकिन कमाई अजय की फिल्म से ज्यादा कर जाती है और अक्षय के खाते में जीत का एक और अंक जुड़ जाता है।
'ऑल द बेस्ट'-'ब्लू' और 'गोलमाल 3'-'एक्शन रिप्ले'
अक्टूबर 2009 में अक्षय-अजय के बीच फिर से मुकबला होता है और इस बार अजय बाजी मार ले जाते हैं। उनकी फिल्म 'ऑल द बेस्ट' सेमी-हिट साबित होती है, जबकि अक्षय की 'ब्लू' पिट जाती है। नवंबर, 2010 में आई अजय लेकर आए 'गोलमाल 3', जिसने सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया। उधर अक्षय ने दर्शकों के बीच पेश की 'एक्शन रिप्ले', जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई।
आखिरी बाजी अक्षय के हाथ
2010 में अजय फिल्म 'टूनपुर का हीरो' तो अक्षय 'तीस मार खान' लाए और जीत हुई अक्षय की। आखिरी बार दोनों सितारों की फिल्में 25 अक्टूबर, 2022 में टकराई थीं। इस टकराव में अक्षय की 'रामसेतु' ने अजय की 'थैंकगॉड' से ज्यादा कमाई की थी।