
'टीकू वेड्स शेरू' से पहले अमेजन प्राइम वीडियो पर देखिए ये जबरदस्त रोमांटिक ड्रामा फिल्में
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों से रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' चर्चा में है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसकी दर्शक खूब तारीफ कर रहे हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर के अभिनय से सजी यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 23 जून को रिलीज होने वाली है।
यह कंगना रनाैत के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म हैं।
इस फिल्म की रिलीज से पहले अमेजन प्राइम वीडियो पर आप ये शानदार रोमांटिक ड्रामा फिल्में देख सकते हैं।
#1
'ये जवानी है दीवानी'
इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया था। इसमें रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, कल्कि कोचलिन और आदित्य रॉय कपूर नजर आए थे। रणबीर और दीपिका इस फिल्म की जान हैं।
'ये जवानी है दीवानी' उस बात को पुख्ता करती है कि आज के युवा कितने ही आधुनिक होने का दावा करें, लेकिन प्यार और शादी पर उनका विश्वास अब भी कायम है।
यह बात इस फिल्म में मौज-मस्ती के साथ मनोरंजक अंदाज में कही गई है।
#2
'आशिकी 2'
यह फिल्म मोहित सूरी के निर्देशन में बनी थी। अगर आप अमेजन प्राइम वीडियो पर रोमांस और ड्रामे से भरपूर एक शानदार फिल्म देखना चाहते हैं तो 'आशिकी 2' आपकी कसौटी पर पूरी खरी उतरेगी।
फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आई थी और दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। दोनों का अभिनय भी देखने लायक था।
इस मसालेदार फिल्म के गाने भी खूब लोकप्रिय हुए थे।
#3
'रांझणा'
अमेजन प्राइम वीडियो पर रोमांटिक ड्रामा फिल्मों की बात हो और 'रांझणा' का जिक्र न हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है।
आनंद राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सोनम कपूर और धनुष ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उनकी खट्टी-मीठी प्रेम कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
इस फिल्म में धनुष ने एक सीधे-सादे, लेकिन मुंहफट लड़के का किरदार निभाया था, जो एक लड़की से प्यार करता है और उसे लुभाने की हरमुमकिन कोशिश करता है।
#4
'वीर जारा'
फिल्म 'वीर जारा' में शाहरुख खान ने पायलट वीर प्रताप सिंह का किरदार निभाया था और दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी थी। यह शाहरुख के करियर की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है।
इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था और इसमें शाहरुख के साथ प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी नजर आई थीं।
26 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
#5
'मोहब्बतें'
यह एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली थी। इसमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
13 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 90 करोड़ रुपये कमाए थे।
अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म आपका दिन बना देगी।
इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से भरपूर प्यार मिला था।