तिग्मांशु धुलिया ने उठाए सितारों की हिंदी पर सवाल, बेकार बताकर कह दी ये बात
क्या है खबर?
तिग्मांशु धूलिया बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में शुमार हैं। उन्होंने कई शानदार फिल्में बनाई हैं तो लेखन और अभिनय भी उनसे अछूता नहीं रहा है।
निर्देशक अपने काम के साथ ही बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं और अक्सर फिल्मों दुनिया को लेकर बात करते नजर आते हैं।
हाल ही में निर्देशक ने मुख्यधारा के सितारों पर कटाक्ष करते हुए उन्हें बेकार बताया और साथ ही कहा कि वे नयापन लाने में असमर्थ हैं।
बयान
निर्देशक ने व्यक्त की निराशा
रेड माइक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए तिग्मांशु ने मुख्यधारा के सितारों में भाषा की समझ न होने की बात कही।
निर्देशक ने बॉलीवुड और सितारों की स्थिति पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा, "हमारे मुख्यधारा के सितारे नयापन लाने में असमर्थ हैं। वे घर पर पूरे दिन अंग्रेजी बोलते हैं, उन्हें रोमन में स्क्रिप्ट मिलती है इसलिए थोड़ी बहुत हिंदी में ही डायलॉग बोल देते हैं। वे किसी सीन में नयापन नहीं दे पाते इसलिए सब बेकार हैं।"
तंज
मशहूर निर्देशकों के बच्चों पर भी कसा तंज
तिग्मांशु ने देश के विभाजन की बात करते हुए कहा कि तब लाहौर और बंगाल में फिल्म उद्योग था। स्टूडियो केवल महाराष्ट्र के कोल्हापुर और पुणे में थे।
ऐसे में बिमल रॉय, हृषिकेश मुखर्जी, आनंद बंधु और पृथ्वीराज कपूर यही आकर बस गए।
उनके बच्चे भी मुंबई रहे और उन्होंने बाकी भारत देखा ही नहीं। वे कश्मीर भी पापा की शूटिंग देखने जाते थे इसलिए अपनी समझ से फिल्में बना दीं। फिल्म में विकास की कमी इसकी ही उपज है।
बदलाव
2000 में बदलाव आने की कही बात
तिग्मांशु ने आगे कहा कि इंडस्ट्री में चीजें 2000 के दशक की शुरुआत में बदलनी शुरू हुईं, जब छोटे शहरों से फिल्म निर्माताओं का एक नया समूह मुंबई आया। इसमें वो भी शामिल थे।
हालांकि, वह अपने ही उन साथियों को भी आज की स्थिति का जिम्मेदार मानते हैं, जो लालच का शिकार हुए।
इतना ही नहीं तिग्मांशु ने दर्शकों को भी नहीं बख्शा और कहा कि 2 दशक पहले की तुलना में दर्शक अब ज्यादा बेवकूफ बन रहे हैं।
किस्सा
इरफान खान से जुड़ा किस्सा सुनाया
इस दौरान तिग्मांशु ने इरफान खान से जुड़ा एक किस्सा सुनाया।
उन्होंने कहा, "इरफान मेरा इस दुनिया में अकेला दोस्त था। एक बार फिल्म साहेब बीवी गैंगस्टर रिटर्न्स के सेट पर मधुमक्खी का छत्ता लगा था। मुझे गुस्सा आया और मैंने कहा कि कल तक छत्ता साफ हो जाना चाहिए। अगले दिन किसी ने छत्ते में आग लगा दी है, जिससे हजारों मधुमक्खियां मर गईं। ऐसे में इरफान ने मुझे खूब डांटा था और खरी-खोटी सुनाई थी।"
जानकारी
आने वाली है तिग्मांशु की ये फिल्म
तिग्मांशु ने 'हासिल', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' और 'पान सिंह तोमर' जैसे कई शानदार फिल्में बनाई हैं। उन्होंने 'हीरो', 'शाहिद', 'रात अकेली है' सहित कई फिल्मों में अभिनय किया था। अब वह अरशद वारसी और प्रतीक गांधी के एक्शन फिल्म 'घमासान' लेकर आने वाले हैं।