इस नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर ने कंगना को बताया भारतीय सिनेमा की बेस्ट एक्ट्रेस
क्या है खबर?
कंगना रनौत बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं।
कंगना जहां एक ओर अपने बोल्ड बयानों से 'आग' लगाती हैं तो वहीं, दूसरी ओर वह जब भी सिल्वर स्क्रीन पर आती हैं अपनी छाप छोड़ जाती हैं।
कंगना, विनम्र रानी से लेकर बोल्ड तनु तक का किरदार निभा चुकी हैं।
वहीं, यह कहने की जरूरत नहीं है कि वह अपनी परफॉर्मेंस से इंडस्ट्री के लोगों को दीवाना बना चुकी हैं।
इस लिस्ट में फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया का भी नाम शामिल है।
सराहना
तिग्मांशु ने कंगना की जमकर की तारीफ
'पान सिंह तोमर' के लिए नेशनल अवार्ड जीत चुके तिग्मांशु ने कंगना की जमकर तारीफ की है।
उन्होंने कहा कि कंगना जब भी सिल्वर स्क्रीन पर दिखती हैं तो कमाल होती हैं।
फिल्ममेकर ने कंगना को भारतीय सिनेमा के इतिहास की 'बेस्ट एक्ट्रेस' तक कहा।
जब कंगना की लीजेंड्री एक्ट्रेस वहीदा रहमान से तुलना की गई तो तिग्मांशुु ने कहा कि 'क्वीन' अभिनेत्री ने अपने लिए एक अलग जगह बनाई है और उनके द्वारा निभाए गए किरदार एकदम अलग हैं।
अभिनय
वहीदा रेहमान भी कर चुकी हैं कंगना की तारीफ
जानकारी के लिए बता देें कि वहीदा, 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के लिए कंगना की तारीफ भी कर चुकी हैं।
वहीदा ने कहा था, "मैं 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में कंगना की परफॉर्मेंस और निर्देशन से काफी प्रभावित हुई। वह बहुत ही शानदार और सुंदर दिखती हैं।"
बता दें कि 'मणिकर्णिका' को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था।
हालांकि, फिल्म कई कारणों से विवाद में भी रही थी।
आने वाली फिल्म
पंगा में दिखेंगी कंगना
कंगना की फिल्मों की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज़ 'जजमेंटल है क्या' थी। फिल्म में कंगना की एक्टिंग को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था।
इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्म 'पंगा' है। फिल्म को अश्विनी अय्यर तिवारी डायरेक्ट कर रही हैं। इसमें कंगना, कबड्डी खिलाड़ी के किरदार में दिखाई देंगी।
'पंगा' में कंगना के अलावा ऋचा चड्ढा, नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी भी दिखाई देंगे।
फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज़ होगी।