
राम चरण से दुश्मनी मोल लेंगे टाइगर, साउथ में दमदार शुरुआत करने की तैयारी में अभिनेता?
क्या है खबर?
अभिनेता टाइगर श्रॉफ आने वाले दिनों में कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे और अब जो खबर आ रही है, उससे उनके प्रशंसक खुशी से झूम उठेंगे।
दरअसल, टाइगर अब दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं।
यह चर्चा जोरों पर है कि उन्हें एक बहुप्रतिक्षित तेलुगु फिल्म का प्रस्ताव दिया गया है और इससे भी खास बात यह है कि फिल्म में बतौर खलनायक वह सुपरस्टार राम चरण से भिड़ने वाले हैं।
रिपोर्ट
टाइगर हैं निर्देशक की पहली पसंद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम चरण की अगली पैन इंडिया फिल्म के लिए टाइगर से संपर्क किया गया है। वह इस फिल्म में विलेन की भूमिका में होंगे। राम चरण और उनके बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा।
फिल्म का निर्देशन बुच्ची बाबू सना कर रहे हैं। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है और निर्देशक को लगता है कि बॉलीवुड से टाइगर इसके लिए सबसे बेहतरीन साबित होंगे।
यह फिल्म मूल रूप से तेलुगु में बन रही है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बुच्ची बाबू सना फिल्म 'रंगस्थलम' के लेखकों में से एक थे। इस फिल्म के हीरो राम चरण थे। हालांकि, तेलुगु फिल्म 'उप्पेना' बुच्ची के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। उनकी इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।
अन्य फिल्म
'गेम चेंजर' को लेकर सुर्खियों में हैं राम चरण
राम चरण की पिछली बार आई फिल्म 'RRR' ने दुनियाभर में इतिहास रचा। अब उनकी फिल्म 'गेम चेंजर' का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
इसी साल राम चरण के जन्मदिन यानी 27 मार्च को इस फिल्म का ऐलान हुआ था। फिल्म में वह एक गुस्सैल IAS अफसर की भूमिका अदा करेंगे।
इसमें उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है, जिनके साथ इससे पहले वह फिल्म 'विनय विद्या राम' में दिखे थे और यह फिल्म सुपरहिट रही थी।
आगामी फिल्में
इन पैन इंडिया फिल्मों के लिए भी साथ आएंगे बॉलीवुड और साउथ के सितारे
तेलुगु फिल्मों के मशहूर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर के साथ साउथ की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।
फिल्म 'देवरा' मूल रूप से तेलुगु में बन रही है। फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर नजर आएंगी, वहीं सैफ अली खान भी इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं। वह फिल्म में विलेन बने हैं।
इस फेहरिस्त में थलापति विजय की 'लियो' से, 'वॉर 2' और 'कल्कि 2898 AD' जैसी कई फिल्में शामिल हैं।
आगामी फिल्में
टाइगर की आने वाली दूसरी फिल्में
टाइगर 'बड़े मियां छोटे मियां' में भी नजर आएंगे। इसमें उन्हें अक्षय कुमार और पृथ्वीराज सुकुमारन का साथ मिला है, वहीं फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर हैं।
दूसरी तरफ 'गणपत: पार्ट 1' में भी टाइगर मुख्य निभा रहे हैं। इसका निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। इस फिल्म में टाइगर की जोड़ी कृति सैनन के साथ जमने वाली हैं।
'बागी 4' भी टाइगर के खाते से जुड़ी है। इसके अलावा फिल्म 'सिंघम अगेन' भी उनके पास है।
पोल