Page Loader
दिशा की इस अभिनेता से सेटिंग करवाना चाहती हैं टाइगर की बहन, कहा- मेरा भाई सिंगल

दिशा की इस अभिनेता से सेटिंग करवाना चाहती हैं टाइगर की बहन, कहा- मेरा भाई सिंगल

Aug 31, 2019
05:27 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के लंबे समय से डेट करने की खबरें हैं। पब्लिक अपीरियंस से लेकर ऑउटिंग तक में दोनों एक साथ स्पॉट होते रहते हैं। लेकिन दोनों ने ही कभी भी अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है। अब टाइगर-दिशा की डेटिंग खबरों पर टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने अपनी प्रितिक्रिया दी है। कृष्णा का कहना है कि उनके भाई टाइगर पूरी तरह से सिंगल हैं।

इंटरव्यू

100% सिंगल हैं टाइगर- कृष्णा

मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, एक चैट शो में दिशा और टाइगर के रिलेशन पर बात करते हुए कृष्णा ने कहा, "आपको पता है कि मैं झूठ नहीं बोलती और हर मामले को लेकर मैं कितनी साफ हूं। टाइगर सौ प्रतिशत सिंगल हैं।" कृष्णा ने यह भी कहा कि वह दिशा को आदित्य रॉय कपूर के साथ सेट कराना चाहेंगी। मालूम हो कि दिशा और कृष्णा की काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

दिशा और टाइगर श्रॉफ

बयान

दिशा को डेट करने की मेरी औकात नहीं है भाई- टाइगर

हाल में जब एक फैन ने 'आस्क मी एनीथिंग' के दौरान टाइगर से पूछा था कि क्या वह दिशा को डेट कर रहे हैं तो टाइगर ने इसके जवाब में लिखा था, 'मेरी औकात नहीं है भाई'।

खुलासा

मैं टाइगर को इंप्रेस करने की कर रही कोशिश- दिशा

वहीं, 'भारत' के प्रमोशन में दिशा ने कहा था कि वह टाइगर के साथ दोस्त से ज्यादा होना चाहती हैं। दिशा ने कहा था, "वह बहुत स्लो मोशन हैं। मैं उन्हें इंप्रेस करने की कोशिश कर रही हूं और यह मैं उन्हें लगातार बता रही हूं।" आगे कहा था, "मैंने जिम्नास्टिक्स सीख ली है। मैं एक ऐसी फिल्म कर रही हूं जहां मैं फ्लिप कर रही हूं। वह अब भी इंप्रेस नहीं हुए। इससे ज्यादा मैं क्या कर सकती हूं।"

जवाब

'भारत' में स्टंट के बाद भी इंप्रेस नहीं हुए टाइगर- दिशा

एक ट्विटर यूजर ने दिशा से पूछा था, "आप दोनों अपना रिश्ता एक्सेप्ट क्यों नहीं कर लेते? लोग कपल के तौर पर आपको पसंद करते हैं।" इस पर दिशा ने कहा था, "मैं बहुत समय से कोशिश कर रही हूं, मैं बहुत सालों से उन्हें प्रभावित करने की कोशिश कर रही हूं।" उन्होंने आगे कहा था, "अब मैंने 'भारत' भी कर ली है जिसमें मैं स्टंट्स कर रही हूं। मुझे लगा था कि वह इंप्रेस होंगे पर ऐसा हुआ नहीं।"

बयान

टाइगर भी शर्मीले और मैं भी, ऐसे में कोई कुछ नहीं बोल रहा- दिशा

दिशा ने आगे कहा था, "हां, हम साथ खाना खाने जाते हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वह (टाइगर) इंप्रेस हो चुके हैं। आप अगली बार उनसे बात करिएगा। वह भी शर्मीले हैं और मैं भी, ऐसे में कोई कुछ नहीं बोल रहा है।"

जानकारी

पिता जैकी श्रॉफ ने भी टाइगर और दिशा को बताया था 'दोस्त'

टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में कहा था, "टाइगर को अपनी पहली दोस्त मिली है जोकि लड़की है और 25 साल की है। इसके पहले लड़कियों में उसकी दोस्त नहीं थी। दोनों के पैशन भी समान हैं। वह आर्मी फैमिली से है तो उसमें अनुशासन है।" उन्होंने आगे कहा था, "किसे पता है कि भविष्य में वह शादी करेंं या हमेशा दोस्त ही रहें। लेकिन अभी दोनों सिर्फ दोस्त हैं।"

फिल्में

2 अक्टूबर को रिलीज़ होगी टाइगर की 'वॉर'

टाइगर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म 'वॉर' है। इसके ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है। इसमें टाइगर के साथ ऋतिक रोशन और वाणी कपूर भी दिखाई देंगी। फिल्म, 2 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। वहीं, दिशा इस समय 'मलंग' की शूटिंग कर रही हैं। इसे मोहित शूरी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें दिशा के अलावा आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और अनिल कपूर भी नजर आएंगे। 'मलंग', 14 फरवरी, 2020 को रिलीज़ होगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

आदित्य के साथ दिशा