इस अभिनेत्री ने टाइगर श्रॉफ को डांस ऑफ के लिए किया चैलेंज
बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेेटे टाइगर श्रॉफ को डांस में महारत हासिल है। टाइगर के 'बीट पे बूटी' जैसे कई सुपरहिट गानों को फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया है। हाल ही में टाइगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नोरा फतेही के आइटम नंबर 'दिलबर-दिलबर' पर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस पर नोहा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
नोरा ने टाइगर को किया चैलेंज
नोरा ने 'सत्यमेव जयते' के गाने 'दिलबर-दिलबर' में आइटम नंबर किया था। इस गाने में उनके साथ जॉन अब्राहम भी थे। जब टाइगर ने इस गाने पर अपना डांस वीडियो शेयर किया तो नोरा ने कमेंट में उनके डांस की तारीफ़ की, लेकिन उन्होंने इसी के साथ ही टाइगर को डांस ऑफ के लिए चैलेंज भी कर डाला। दोनों ही बेहद अच्छे डांसर हैं और अगर ऐसा होता है तो ये वाकई काफी दिलचस्प मुकाबला होगा।
दिलबर गाने पर डांस करते टाइगर श्रॉफ
इन फिल्मों में टाइगर आने वाले हैं नज़र
टाइगर श्रॉफ ने फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन थीं। टाइगर अगले साल रिलीज़ होने वाली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' के सीक्वल में नज़र आएंगे। इसमें उनके साथ तारा सुतारिया व अनन्या पांडे होंगी। अहमद खान निर्देशित 'बागी' के तीसरे सीक्वल में भी टाइगर श्रॉफ होंगे। फिल्म 2020 में रिलीज़ होगी। इसके अलावा टाइगर ऋतिक रोशन के साथ यशराज बैनर की एक फिल्म के गाने में डांस करते नज़र आएंगे।
दिलबर गाने में नोरा फतेही
बिग बॉस 9 में आईं थीं नज़र
नोरा मॉडल व डांसर हैं। नोरा ने बिग बॉस-9 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी, लेकिन वह तीन हफ्ते में ही घर से बेघर हो गईं थीं। नोरा 'रोरः टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन' में भी अभिनय कर चुकी हैं। वह डांस रियलटी शो 'झलक दिखला जा' में भी नज़र आ चुकी हैं। नोरा मलयालम फिल्म 'डबल बैरल' में भी नजर आ चुकी हैं। नोरा की अपनी डांस एकेडमी है, जिसमें वह बच्चों को डांस सिखातीं हैं।